.

18 घंटे बाद पहुंची कैफियात, जाने वाली ट्रैन निरस्त,यात्री हलकान

आजमगढ़। जिले से प्रतिदिन दिल्ली तक जाने वाली एक मात्र ट्रैन कैफियात एक्सप्रेस का उत्तरी भारत में घाना कोहरा जारी रहने के चलते बिगड़ बिगड जाने के कारण मंगलवार को आजमगढ से चलने वाली कैफियात 2225 को रेल विभाग ने निरस्त कर दिया। जिसके चलते यात्रियो की दिक्कते बढ गई। यात्रियो ने यात्रा रद् कर टिकट वापस ले लिया इससे जहाँ रेल विभाग का लाखो रुपए का नुकसान हुआ वहीँ आम लोगों को भी भारी दिक्कत हो गयी । बता दे कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में घना कोहरा पड रहा है जिसके चलते उधर से आने वाली ट्रैन काफी बिलम्ब से पहुच रही है। सोमवार को कैफियात 2226, 18 घंटा से अधिक बिलम्ब से स्टेशन पर पहुची, जिसके चलते उसकी समय सारिणी ही बिगड गई। आजमगढ से वह शाम साढे चार बजे न जाकर 17 घंटा लेट से रवाना हुई। कैैफियात की समय सारिणी को बरकरार रखने के लिए मंगलवार को आजमगढ से दिल्ली जाने वाली 2225 ट्रैन को रेल विभाग ने निरस्त कर दिया। जिसके चलते यात्रियो को काफी परेशानी का सामना करना पडा। इस बाबत स्टेशन मास्टर एस सिन्हा ने बताया कि काफी बिलम्ब से आने के कारण कैफियात 2225 को निरस्त कर दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment