.

.

.

.
.

दुर्वासा धाम के लिए केन्द्र ने दिया ढाई करोड, सांसद ने किया निरीक्षण

जिले के पौराणिक महत्व के स्थलों के लिए केंद्र का विशेष पैकेज - नीलम सोनकर       निरीक्षण के लिए केन्द्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा दुवार्सा धाम पर आ सकते हैं               फूलपुर/आजमगढ़। फूलपुर विधान सभा क्षेत्र के पर्यटक केन्द्र व धार्मिक स्थलों के निर्माण रख रखाव सहित मरम्मत कार्य के लिए लालगंज की भाजपा  सांसद नीलम सोनकर ने गुरूवार को दुवार्सा धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने बताया की पर्यटन मंत्रालय के तरफ से ढाई करोड़ रुपए दुवार्सा धाम के विकास के लिए स्वीकृत हुआ है। साथ ही शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण के लिए केन्द्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा दुवार्सा धाम पर आयेंगे व एक सभा को भी  सम्बोधित करेंगें। मालूम हो की जिले के पल्हना धाम, दत्तात्रेय, अवंतिकापुरी, शितला धाम सहित दुवार्सा धाम के लिए केन्द्र सरकार ने विशेष पैकेज दिया है। जिले के प्रमुख स्थलों के पर्यटन क्षेत्र में विकासित होने से क्षेत्र के रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे। इस दौरान प्रमुख रूप से विजय चौहन, रामसूरत राजभर , हनुमंत सिंह, विपुल सिंह कमला सिंह, विरेन्द्र सिंह, राजेश सिंह महुवारी, राजेश यादव, रानू प्रताप, जयनारायण सिंह, रामकवल तिवारी, विजय सोनकर सहित आदि लोग थे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment