.

.

.

.
.

अलग अलग चार स्थानों पर धोखाधड़ी करके सम्पत्ति हड़पने का मामला , 11 नामजद

आजमगढ़। चार स्थानों पर फ्राड करके सम्पत्ति हथिया ली। चारो मामलों में 11 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। मामला पंजीकृत कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। एक मामला सिधारी थानाक्षेत्र के हलुवाडीह गांव का है। इसकी रिपोर्ट ग्रामवासी श्री चौहान ने दर्ज करायी है। उसने अपने गांव के विमल चौहान पुत्र स्व. बसंता सहित तीन को आरोपित किया है। उसका आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी कागजात लगाकर उसकी जमीन अपने नाम करा ली। दूसरा मामला कप्तानगंज थानाक्षेत्र के गोविन्दपुर गांव का है। इसकी रिपोर्ट ग्रामवासी सूर्यभान पुत्र रामपलट ने दर्ज करायी है। उसने अतरौलिया थानाक्षेत्र के हैदरपुर गांव निवासी विजय सिंह पुत्र अतवारू सिंह को आरोपित किया है। उसका आरोप है कि जमीन का फर्जी मालिकाना हक बताकर उसको जमीन की रजिस्ट्री किये और 6 लाख रूपये ऐंठ लिये। एक मामला अतरौलिया थानाक्षेत्र के मनवरपुर गांव का है। इसकी रिपोर्ट ग्रामवासिनी पूनम देवी पत्नी अमरनाथ दूबे ने दर्ज करायी है। उसने अम्बेडकरनगर जिले के राउतपारा गांव की इन्दूकला पत्नी रामप्रसाद तिवारी सहित तीन को आरोपित किया है। उसका आरोप है कि कूट रचित फर्जी हस्ताक्षर बनाकर जमीन के अभिलेखों पर अपना नाम दर्ज करा लिया। एक मामला अहरौला थानाक्षेत्र के बेदुई गांव का है। इसकी रिपोर्ट इसी थानाक्षेत्र के हसनाडीह गांव निवासी प्रहलाद पुत्र रामकुमार यादव ने दर्ज करायी है। उसने बेदुई गांव निवासी लालमन पुत्र रामनयन को आरोपित किया है। उसका आरोप है कि कूटरचित जाली कागजात बनवाकर उसकी जमीन अपने नाम करा ली। सभी मामलों को पंजीकृत कर पुलिस छानबीन कर रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment