.

.

.

.
.

डेन्टल कालेज,कृषि विश्व विद्यालय कोटवा व एफ.सी.आई. गोदाम मतगणना को उपयुक्त- जिलाधिकारी

आज़मगढ़ 31 दिसम्बर 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाधन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से तथा चुनाव से सम्बन्धित सामानों, ई0वी0एम0मशीन रखने व मतगणना कराने के लिए जगह का चिन्हांकन किया गया। उन्होने बताया कि डेन्टल कालेज चन्देश्वर में पांच विधान सभाओं के पार्टियो की रवानगी सामानो/ई0वी0एम0 मशीन को जमा करना तथा मतगणना के लिए जगह का चिन्हांकन कर लिया गया है। उसी क्रम में आज कृषि विश्व विद्यालय कोटवा में तीन विधान सभाओं के तथा दो विधानसभाओं के एफ.सी.आई. में पार्किन पार्टीयों की रवानगी ई0वी0एफ0 मशीन के रखने तथा मतगणना के लिए जगह का चिन्हांकन किया गया। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लगने वाली है। उन्होने कहा कि निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद में पर्याप्त जगह उपलब्ध है। उन्होने कहा कि चुनाव में बस ट्रक तथा छोटे वाहनों को पार्किन के लिए भी उक्त स्थानों पर पर्याप्त जगह है। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सम्पन्न कराने के लिए तथा मतगणना के लिए स्थान का चिन्हांकन कर लिया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, आई0ए0एस0अरविन्द कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पी0पी0सिह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बी0के0गुप्ता, पुलिस उपअधीक्षक यातायात हफी र्जुरहमान, एस.ओ.सी.शोमनाथ मिश्र, राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबन्धक पी0एम0सिंह, ई0ओ0नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा, अधि0अभि0 पी0डबलूडी अभिनेष कुमार, जिला विकास अधिकारी वी0के0चैधरी उपस्थित थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment