मिलेगा मरीजों को आधुनिक सुविधा, नई टेक्नालाजी से लैसे है मशीनों आजमगढ़। जिला चिकित्सालय में डायलिस सेंटर बनकर तैयार हो गया है। मण्डल के तीन जनपदों मऊ, बलिया एवं आजमगढ़ के मरीजों के लिए हीमोडायलिसिस एवं एचआईवी जाँच की सुविधा मिलने लगेगी। हेरिटेज हास्पिटल ग्रुप वाराणसी के डॉ. ओपी सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि हेरिटेज ग्रुप के मालिक अंशुमान राय द्वारा प्रदेश के 10 मण्डलों में हीमोडायलिसिस सेंटर की स्थापना के लिए निप्रो कम्पनी से करार हो चुका है। इस क्रम में आजमगढ़ मण्डल मुख्यालय पर स्थित जिला चिकित्सालय परिसर में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से हीमो डायलिसिस सेंटर बनकर तैयार हो चुका है जो 6 दिसम्बर से काम करना शुरू कर देगा। उन्होंने बताया कि इस सेंटर में टेक्नीशियन, डॉक्टर सहित कुल नौ स्टाफ काम करेगे। यह सेवा नि:शुल्क होगी। आजमगढ़ मऊ एवं बलिया जनपद के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। डायलिसिस के लिए मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। डायलिसिस के लिए मरीजों को लखनऊ दिल्ली जाना पड़ता था और भारी खर्च उठाना पड़ता था। आजमगढ़ मण्डल मुख्यालय पर नि:शुल्क डायलिसिस सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों के इलाज में काफी सहायता मिलेगी साथ ही मरीजों को काफी राहत मिल पायेगी। डॉ ओपी सिंह ने यह भी बताया कि 6 दिसम्बर को हेरिटेज अस्पताल समूह के मालिक के सुपुत्र इस अवसर पर शामिल होंगे । उन्होंने यह भी बताया कि सेंटर से एचआईवी जांच की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment