आज़मगढ़ 05 दिसम्बर 2016 -- द डिस्ट्रिक्ट बार एशोसिएशन के तरफ से आज बार एशोसिएशन के सभाकक्ष में जिलाधिकाी सुहास एलवाई द्वारा चीन की राजधानी बीजिंग में एशियन पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशीप 2016 में स्वर्ण पदक जीने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि समाज को दिशा देने वाले अधिवक्ताओं का इस अवसर पर सुक्रिया अदा करता हॅ। आप लोगों के बीच में बात करना मेरे लिए गौरव की बात है। उन्होने कहा कि मेरे दिल में ख्याल आया कि जिन्दगी के इस मोड़ पर प्रयास नही करेगें तो 10 वर्ष बाद हम नही कर पायेगें। हमने तैयारी शुरू किया। बीजिंग में जाने के बाद खेलते समय हम भूल गये थे हम सरकारी नौकरी में हैै। जो मैनें बीजिंग में तिरंगा फहराया उसमें जिले के लोगों की दुआ और उपर वाले का आशीर्वाद रहा। इतनी बड़ी सफलता प्राप्त हुई। जो प्यार और स्नेह जनपद वासियों का मिला हम कभी भूल नही पायेगें। उन्होने कहा कि यह जनपद ऐतिहासिक है। आजमगढ़ के हर गली घर-घर से जो मुझे प्यार मिला, मैने महसूस किया कि हर गली और हर घर-घर में मेरे भाई-बाप है। इस अवसर पर रवीन्द्र सिंह एडवोकेट द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। गौरव श्रीवास्तव, अरविन्द पाठक, शत्रुघन सिंह, देवगन राय, जय प्रकाश यादव, महेन्द्र सिंह, प्रकाश सिंह, अनुराग तिवारी, उमेश चन्द राय, सुरेन्द्र नाथ सिंह, सुभाष राय, जफर साहब, मंत्री वीरेन्द्र मिश्र द्वारा माल्यार्पण व अपने विचारों को रखा गया। डीडीसी ऋतु सुहास ने कहा कि मेरे पापा अधिवक्ता है। स्वर्ण पदक अधिवक्ता परिवार में आया है। यह बहुत खुशी की बात है। बार एशोसिएशन के अध्यक्ष कल्पनाथ सिंह द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment