आजमगढ़ :: गुरूवार को बगहीडाँड़, बनकट स्थित वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, में यातायात माह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी यातायात हफीजुर्रहमान रहे। उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि दो पहिया चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, दो से अधिक लोग दो पहिया वाहन पर सवारी न करें, मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी न चलाएं, नशे में गाड़ी न चलाएं, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, यातायात के नियमों का पालन करें, वाहन चालक अपने आंख की नियमित जांच कराएं, ज्यादा तीव्र गति से वाहन न चलाएं। स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा शिखा और कक्षा 8 के अतुल सिंह ने यातायात की जानकारी और बचाव विषय पर भाषण दिया तथा यूकेजी की वलीशा और श्रेया ने "सड़क बनी है लम्बी-चौड़ी" कविता सुनाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद यातायात जागरूकता रैली को एसपी यातायात हफीजुर्रहमान और उनकी टीम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो प्रमुख मार्गों से होते हुए वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में आकर समाप्त हुई। रैली में छात्र छात्राओं के हाथों में यातायात के नियमों की भिन्न भिन्न प्रकार की तख्तियां लोगों में आकर्षण का केंद्र रहीं, जो लोगों को यातायात की जानकारी उपलब्ध करा रही थीं। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की प्रधानाध्यापिका अंजना श्रीवास्तव ने तथा मंच संचालन विनीत उपाध्याय ने किया।
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव गोविन्द सिंह ने एसपी यातायात हफीजुर्रहमान को शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर अरविन्द सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, शिक्षकगण में निकिता सिंह, विनीत उपाध्याय, अनुराग दत्त दूबे, रीमा राय, स्वाति सिंह, पूजा सिंह, नम्रता पाण्डेय, नीलम चौहान, अर्चना राय, अर्जिता सिंह,नीलम धुरिया, उर्मिला पाण्डेय, किताबुनिशा, सतीश पाण्डेय, शालू बरनवाल,मो अली आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment