आजमग़ढ़। लखनऊ में कराटे एसोसिएशन आॅफ उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ शिवानी पब्लिक स्कूल में 11 व 12 नवम्बर को आयोजित 5वीं आल इंडिया शोतो कप कराटे चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम से जनपद के 10 खिलाड़ियों ने विभिन्न भर वर्ग में प्रतिभाग किया था जिसमे से 8 खिलाड़ियों ने फाइट में पदक जीते है। आजमगढ़ के खिलाड़ियों को 1 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक व 5 कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। कराटे एसोसिएशन आॅफ आजमगढ़ के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद से 10 खिलाड़ियों की टीम एक कोच व एक टीम मैनेजर के साथ उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलने के लिए 10 नवम्बर को लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। शिवानी पब्लिक स्कूल में 5वीं आल इंडिया शोतो कप कराटे चैंपियनशिप का आयोजन कराते एसोसिएशन आॅफ उत्तर प्रदेश द्वारा 11.12 नवम्बर को हुआ था। उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से खेलते हुए अमृत राज यादव ने स्वर्ण पदक आयुषी मौर्या व अखिलेश यादव ने रजत पदक,सिद्धेश्वर सिंह, जाह्नवी सिंह,नंदिनी सिंह, आलोक कुमार यादव, आयुष्मान सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किये। उ०प्र० की तरफ से प्रति•ााग करने वाले खिलाड़ियों में जनपद के सूरज यादव,प्रियांशु सिंह भी शामिल थे। सोमवार को आगमन पर खिलाड़ियों का कुंवर सिंह उद्यान में जोरदार स्वागत किया गया। खिलाड़ियों का स्वागत करने वालों में कराते एसोसिएशन आॅफ आजमगढ़ के अध्यक्ष सहजानन्द राय, उपाध्यक्ष पारितोष राय, कराटे प्रशिक्षक शुभम तिवारी, शिवम तिवारी, विनय कुमार प्रजापति, दिनेश चौहान, गणेश कुमार गोंड सहित दर्जनों लोगो ने स्वागत कर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Blogger Comment
Facebook Comment