.

.

.

.
.

रौनापार: मूर्ति विसर्जन के समय ऑटो चालक से हुए विवाद में मारपीट, एक दर्जन घायल

सगड़ी/आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम अराजी देवारा नैनीजोर (गुर्दनपुर) और बेलहिया निवासियों  के बीच सोमवार को शाम  मूर्ति विसर्जन को जाते समय  विवाद मारपीट की घटना का रूप ले लिया  । अब मामला पुलिस के पास पहुच गया। पुलिस को दी गयी तहरीर से  मिली जानकारी के अनुसार विसर्जन को जाते समय गुर्दनपुर के लोगो को  बेलहिया निवासी टेम्पो चालक दुर्गविजय की ऑटो से धक्का लग गया ,  इसके बाद गाली गलौच का दूर शुरू हुआ फिर ऑटो चालक वहां से चला गाया । आरोप है कि थोड़ी देर बाद वह  अपने गांव गांव के कुछ लोगो को इकठ्ठा कर  बेलहियॉ डाला पर इन्तेजार में खड़ा रहा जब दूसरा पक्ष अपनी मुर्ति लेकर बेलहियॉ डाला पर पंहुचा  तो वहां जम कर मारपीट हुयी। मार पीट में  घायल   विक्रम पुत्र भुआल विश्वकर्मा उम्र 22 साल,पवन पुत्र लोरिक उम्र17 साल, समारू पुत्र शबद पटेल 45 साल, अच्छेलाल पुत्रसंग्राम शर्मा 47 साल,रोशन पुत्र अच्छेलाल25 साल,सम्भु पुत्र मोहन गुप्ता 40 साल,श्रवण पुत्र अमरनाथ चौबे 25 साल,चन्दन पुत्र रमाकांत 20 घायल का इलाज सीएचसी हरैया पर चल रहा है।
वहीँ दुसरे पक्ष के ऑटो  चालक दुर्विजय यादव पुत्र जीता यादव ग्राम बेलहियॉ थाना रौनापार ने भी रौनापार थाना मे लिखित प्रार्थना पत्र दियॉ है जिसमे कहा गया है कि मै अपना ऑटो में अपनी पत्नी और पुत्री को लेकर आ रहा था कि पहले से मूर्ती विसर्जन  करने जा रहे लोगो से रानेपुर के पास साईड मागा तो साइड देने की बजाय इन लोगो ने और जोर से डीजे पर अश्लील हरकत किया और साथ ही मेरी पत्नी और बेटी के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे । विरोध करने पर  उसे मारा पीटा गया । अब पुलिस दोनों ही तरफ से की गयी शिकायत  पर पूरे मामले की जाँच करने जुटी हुयी है। ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment