.

.

.

.
.

अचानक बढ़ गयी ठण्ड , अलाव बन रहा है गरीबों का सहारा, कुहरे ने की दृश्यता में कमी


आजमगढ़। ठण्ड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। रविवार को कुहरे ने ऐसा प्रभाव जमाया कि भगवान भास्कर की रोशनी मध्याहानोपरान्त की लोगों को दृष्टिगत हुई। अचानक आ धमके कोहरे ने दृश्यता में काफी कमी पैदा कर दी है। वाहन दिन में लाइट जलाकर चलते देखे गये अउ साथ ही दुर्घटनाओं की सम्भावना भी बढ़ गयी है । समर्थ लोगों ने ठण्ड से बचने के साधनों का प्रयोग करना शुरूकर दिया। बॉक्स में बंद रजई गद्दे कम्बल व गर्म कपड़े बाहर आ गये। वहीँ गरीब लोगों ने अलाव का सहारा लेना शुरूकर दिया । इस वर्ष क्लाईमेट चेंज का प्रभाव मौसम पर स्पस्ट दिखाई पड़ा है। नवम्बर के अन्तिम सप्ताह में खासी ठण्ड पड़नी शुरू हुई है। ठण्ड से लोगों को बचाने के लिए नगर पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन को तैयारी पूरी करने के लिए रविवार की ठण्ड ने मानों चेतावनी दे दी है। लोगों को स्वयं एवं परिजनों विशेषकर बच्चों व शिशुओं को ठण्ड से बचाने हेतु सतर्कता बरतने की जरूरत महसूस की जाने लगी है। नगर प्रशासन को ही समय रहते नगर के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की तैयारी सुनिश्चित करना होगा ताकि लोगों को ठण्ड के प्रकोप से बचाय जा सके। रैन बसेरों की साफ सफाई के साथ बेसहारों को ठहरने हेतु व्यवस्था चाक चौबन्द करनी चाहिए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment