.

.

.

.
.

दधीचि शिविर में विहिप और बजरंग दल ने किया रक्तदान

77 दाताओं ने दिया अपना खून
आजमगढ़। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जिला अस्पताल में आयोजित दधिची रक्त दान शिविर में बजरंगियों ने उत्साह पूर्वक रक्त दान किया। विश्व हिन्दू परिषद के ब्लड फार इण्डिया अभियान के तहत इस शिविर का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। विहिप का संकल्प है सम्पूर्ण विश्व में किसी हिन्दू को रक्त के अभाव में मरने नहीं दिया जायेगा। विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष रामकृष्ण मिश्र एडवोकेट ने बताया कि सूक्त वाक्य तन समर्पित, मन समर्पित, और यह जीवन समर्पित, चाहता हूँ मातृभूमि तुझे कुछ और भी दूँ। कि अवधारणा पर संस्कारित बजरंगियों ने भी संख्या में रक्तदान शिविर में रक्त दान किया है। रक्तदान शिविर की शुरूआत हनुमान जी की पूजन अर्चन के साथ हुआ। प्रात: 10.30 बजे प्रारम्भ हुए रक्तदान शिविर में माताओं बहनों ने भी उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शामिल सामाजिक तौर से प्रतिष्ठित अनेक महानुभावों , प्रशासनिक अधिकारियों तथा संगठन के पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धक किया। शिविर में लगभग 77 बजरंगियों ने रक्तदान किया। शिविर संचालन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बी.राम, बल्ड बैंक प्रभारी वीके पाण्डेय, सहित विनय सिंह यादव, राजनारायण गिरी आदि ने मौके पर उपस्थित रहकर व्यापक सहयोग किया। रक्त दान करने वालों में शालिनी वर्मा, श्रंखला बरनवाल, अर्चना मिश्र, डॉ. मनीषा मिश्रा, गौरव रघुवंशी, अरविन्द, विमल, उज्जवल,अजीत, बब्लू गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, आनन्द गुप्ता, आशीषा जायसवाल अरूणे, राहुल बर्नवाल, अनिल अग्रवाल, अनिल सोनकर अरूण प्रजापति, मनोज सिंह, संजीव डालमियाँ, बाढू सोनकर, बृजेश गुप्ता, आदि अनेक कार्यकर्ता प्रमुख थे। दधिची रक्तदान शिविर में विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी दत्त द्विवेदी सहित अशोक अग्रवाल, राधा मोहन गोयल, शीतला प्रसाद सिंह, संजय मद्वेशिया आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment