आजमगढ़/माहुल: अहरौला थाना क्षेत्र के सुखीपुर मोड़ के पास सोमवार की सुबह करीब दस बजे एक स्विफ्ट कार अनियत्रिंत होकर खाई मे जा गिरी जिससे दो युवको की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़। शेष तीन घायल युवको को स्थानीय लोगो की मदद से उन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के माहुल गांव निवासी अबुशाद कुरैशी ने दिल्ली से दो दिनों पूर्व स्विफ्ट कार मंगाई थी। सोमवार की सुबह कार को चलाने के लिए आधा दर्जन युवक कार को लेकर सुबह निकल पड़े। जैसे ही कार अहरौला थाना क्षेत्र के सुखीपुर मोड़ के पास पहुची थी कि तभी संदिग्ध परिस्थितियों में कार अनियत्रिंत होकर खाई में जा पलटी , जिससे मौके पर दो युवको की मौत हो गई जबकि एक युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि कारं सवार युवकों में अब्दुल हफिज 20 पुत्र असद अली, फहीम 18 पुत्र तस्लीम , अनस 17 पुत्र निसार अहमद की मौत हो गई। जबकि घायलों में अब्दुल्लाह 20 पुत्र इकरार खां, तालिब 21 पुत्र अबुलैश, अबुदउजान 18 पुत्र अबुशाद कुरैशी घायल हो गये। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना अहरौला थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से कार में सवार युवको को बाहर निकलवाया।शवों को कब्जे में ले लिया। वही क्षेत्रीय विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान इस घटना से गांव में मातम छा गया माहुल बाजार की दुकानें भी बंद हो गई थी। इस संबध में पूछे जाने पर अहरौला थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल जैतपुर अम्बेडकरनगर में है। आधा सुखीपुर अहरौला थाना क्षेत्र में आता है और शेष जैतपुर थाना क्षेत्र में आता है।
Blogger Comment
Facebook Comment