.

मुबारकपुर में राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम का शिविर लगा

आजमगढ़ : राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम आर एन टी सी पी के तत्वाधान में मुबारकपुर नगर स्थित मोहल्ला कटरा मदरसा इस्लामिया में टीवी रोगियों, खसरा, जेई, पोलियों के शिविर का उद्घाटन बुधवार को प्रातः 10 बजे ज़िला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्रीकान्त तिवारी, मुबारकपुर सरकारी अस्पताल अधीक्षक प्रभारी डॉ0 सी यादव, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार की देख रेख में सैंकड़ों बच्चों सहित टीवी रोगियों, खसरा, पोलियों आदि की दवा वितरण व मुफ्त दवाइयों सहित सुविधाए प्रदान की गयी। जिसमे बतौर मुख्य अथिति मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 श्रीकान्त तिवारी ने लोगों को अपने सम्बोधन में कहा कि टीवी एक घातक रोग है जो कि क्षय कीटाणु माइकोबैक्ट्रीयम टूबरकुलोसियस से फैलता है । जिससे मुख्य रूप से फेफड़े को प्रभावित करता है कभी कभी यह शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करता है जब टीवी का रोगी खास्ता है या छींकता है तो माइकोबैक्ट्रीयम नाम से रोगाणु छोटे-छोटे कणों के रूप में वातावरण में फेंकता है। बलगम के छोटे छोटे काण जब सांस के साथ स्वस्थ्य व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करते हैं तब वह क्षय रोग से ग्रस्ति हो सकता है।
वहीं मुबारकपुर सरकारी अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी अधीक्षक डॉ सी यादव ने कहा कि
सामान्य दुष्प्रभाव इस प्रकार होता है कि उलटी,जी मिचिलाना, भूख न लगना, जोड़ों में दर्द, पिला या लाल पेशाब आना त्वचा पर चकत्ते होना, इन लक्षणों को जो समय रहते रोगी उचित दवा व देख भाल कराकर उन रोगों से बचा जा सकता है। टीवी से सम्बंधित सभी उपचार की दवाइयां मुबारकपुर सरकारी अस्पताल में उपलब्ध है।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी व अंजुमन अहले सुन्नत अशर्फी दारुल मुताला के महामंत्री हाजी मो मज़हर अंसारी, हाजी अब्दुल मजीद अंसारी, युवा नेता अलीशान हैदर, कार्यक्रम का संचालन डॉ नवीन वर्मा, डॉ नफीस अंसारी, डॉ अनुराधा प्रसाद, डॉ नसीम बानों, डॉ मेराज अहमद, डॉ अब्दुल अज़ीज़, रमेश चंद चौहान, मनोज वर्मा चन्द्रशेखर, ज्ञानेंद्र चौहान आदि डॉक्टरों की टीम मौजूद होकर मरीजों का उपचार कर दवा वितरण किया । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment