.

.

.

.
.

जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के बारें में जनता से सीधा संवाद करेंगे मुख्यमंत्री : नफीस अहमद

आजमगढ़। विकास रथ यात्रों को लेकर शनिवार को सिधारी स्थित एक सभागार में मुख्यमंत्री की विकास यात्रा के आजमगढ़ मंडल प्रभारी व राज्यमंत्री नफीस अहमद ने प्रेस वार्ता के दौरान विकास यात्रा कार्यक्रम पर चर्चा किया। श्री अहमद ने कहा कि 3 नवम्बर से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 'विकास से विजय की ओर' नारे के साथ रथयात्रा पर निकलेंगे जिसमें समाजवादी सरकार के साढे चार वर्ष कार्यकाल में किये गये अभूतपूर्व और ऐतिहासिक कार्याें ,जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के बारें में जनता से सीधा संवाद करके फिर से 2017 चुनाव में पार्टी को सहयोग और समर्थन की अपील करेंगे। श्री अहमद ने कहा कि प्रदेश में जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्ता संभाली थी उस समय चारो तरफ पूर्ववर्ती बसपा सरकार द्वारा जनता के धन की लूट ,घपलों.घोटालों की चर्चा जनता के बीच थी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के वातावरण को विकास परक बना कर सरकार को जन विकास और जन कल्याण के लिए समर्पित कर दिया । जिसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश आज देश में विकास की दौड़ में सबसे आगे है। श्री अहमद ने नौजवानों से अपील किया कि रथयात्रा में बड़ी संख्या में भाग लेना सुनिश्चित करें। साफ सुथरी छवि सरकार के विकास कार्यों के बल पर प्रदेश की जनता फिर समाजवादी सरकार बनवाने का मन बना चुकी है। कहा कि विकास से विजय की ओर रथयात्रा के जरिये मुख्यमंत्री जी चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे जिसमें जिले से हजारों नौजवान भाग लेंगे। इस दौरान विधायक संग्राम यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव,शिशुपाल सिंह,छात्र नेता अरविद यादव,वरूण यादव सहित सैकड़ो युवा उपस्थित थे।







Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment