.

.

.

.
.

वन मंत्री ने श्रम विभाग में पंजीकृत 300 मजदूरों को वितरित की सायकिलें

आज़मगढ़ 28 अक्टूबर 2016-- उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) में पंजीकृत श्रमिकों हेतु संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री जी की सबसे महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजनाओं में आज प्रदेश के वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव द्वारा डा0 भीमराव अम्बेडकर पार्क में साइकिल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 300 साइकिलों का वितरण पंजीकृत श्रमिकों के मध्य किया गया। साइकिल वितरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश के ऊर्जावान एवं यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा श्रमिकों के लिए जितनी योजनाएं चलायी है। किसी दूसरे प्रदेश में इतनी जन कल्याणकारी योजनाएं नही चल रही है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी की सोच है कि गरीब किसान योजनाओं का लाभ उठाकर अपना जीवन स्तर ऊॅचा करें। उन्होने कहा कि श्रमिक अपने काम पर समय से पैदल नही पहुॅचता था, इसको मद्देनजर रखते हुए मजदूरों को साइकिल देने का कार्य किया गया ताकि मजदूर साइकिल से अपने काम पर समय से पहुॅच जाय। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के लिए शिशु लाभ योजना, मातृत्व हितलाभ योजना, पुत्री विवाह योजना, बालिका मदद योजना, अक्षमता पेंशन योजना, दुर्घटना सहायता योजना, मृत्यु एवं अन्त्योष्ठि सहायता योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन प्रमाण योजना, आवास सहायता योजना, पेंशन योजना, सौर सहायता योजना, साइकिल सहायता योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना, मेधावी छात्र योजना, तथा आवासीय विद्यालय योजना चलायी जा रही है। उन्होने कहा कि सभी योजनाएं पंजीकृत श्रमिकों के लिए चलायी जा रही है। सभी श्रमिक योजना का लाभ उठाकर अपना जीवन स्तर सुधारने का कार्य करें। उन्होने कहा कि किसान दुर्घटना बीमा योजना में पहले 1 लाख रूपये दिया जाता था लेकिन प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री जी ने इस राशि को बढ़ाकर रू0 5 लाख कर दिये ताकि परिवार को कोई परेशानी न हो। उन्होने कहा कि यदि मजदूर घायल और विकलांग हो जाता है तो उसके लिए रू0 3 लाख दिया जाता हैं उन्होने कहा कि पंजीकृत मजदूर को 60 वर्ष के बाद पेंशन तथा आवास की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा मेघावी बच्चों के लिए 4000 रू0 से 22000 रू0 तक दिया जाता है। उन्होने कहा कि लैपटाप वितरण, कन्या विद्याधन वितरण, वृहदस्तर पर किया गया है। ताकि बच्चें इसका उपयोग कर आगे की पढ़ाई आसान बना सकें। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जो जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। जाति-पांत से उपर उठकर सभी वर्गो के बच्चों को इसका लाभ मिला है। उन्होने श्रम विभाग के अधिकारियों /कर्मचारियों से कहा कि पम्पलेट के माध्यम से सभी योजनाओ का प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में भी करें ताकि अधिक से अधिक श्रमिक पंजीकरण कराकर योजना के लाभ से अपने आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकें। कार्यक्रम मंे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि गरीबों के लिए तथा उनके बच्चों के पढ़ाई, दवाई, मकान, विवाह हेतु तमाम योजनाए चला रहे है। सभी योजनाओं का लाभ गांव-गांव मजदूरों को मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा ऐतिहासिक योजनाए चलायी जा रही है। सभी श्रमिक इसका लाभ उठाए। कार्यक्रम मे विधायक आलमबदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नफीस अहमद ने कहा कि इस बोर्ड में कही कोई कमियां नही है यदि कही भी कोई कमी दिखती है तो तत्काल अवगत करायें, उन्होने कहा कि मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई के लिए आवासीय विद्यालय भी खोले जा रहे है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा मजदूरों को दोपहर का भोजन रू0 10 में भरपेट खाने को मिलेगा ऐसी व्यवस्था की जा रही हैं। उन्होने कहा कि गरीबों की गरीबी दूर करके दूसरें प्रगतिशील प्रदेश के बराबर खड़ा करना हैं। राज्यमंत्री \ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव, गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष डा0 हरिराम यादव, पूर्व प्रमुख विजय यादव, शिशुपाल सिंह, राम प्रवेश यादव, राजेशगिरी, उपायुक्त राजेश कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी डा0 जे सिंह, जय शंकर प्रसाद, महंत प्रजापति, सुरेश चन्द्र, श्री कान्त, संदीप आदि उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment