.

.

.

.
.

सड़क हादसों में घायल महिला सहित दो लोगों की इलाज के दौरान मौत


आजमगढ़ : दो सड़क हादसों में घायल महिला सहित दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इन हादसों में 12 वर्षीय बालिका सहित दो लोग घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भटौली इब्राहिमपुर गांव के पास शुक्रवार की दोपहर आटोरिक्शा से उतरते समय बाइक की चपेट में आ जाने से घायल मां-बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई जबकि पुत्री का इलाज चल रहा है। भटौली इब्राहिमपुर ग्राम निवासी स्व. ज्ञानेंद्र सिंह की 40 वर्षीय पत्नी नीलम अपनी 12 वर्षीय पुत्री के साथ शुक्रवार की दोपहर किसी कार्यवश अजमतगढ़ बाजार गई थी। बाजार से आटो पर सवार होकर मां-बेटी अपने गांव के पास वाहन से उतर कर सड़क पार कर रही थी तभी नदवां सराय की ओर से आ रही बाइक की चपेट में आकर दोनों घायल हो गए। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिए जाने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शाम करीब पांच बजे इलाज के दौरान नीलम की मौत हो गई। घायल बेटी दीक्षा (12) का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसी क्रम में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पासीपुर गांव के पास गुरुवार की शाम करीब पांच बजे बोलेरो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो भाई जख्मी हो गई। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन 33 वर्षीय अरुण ¨सह पुत्र अयोध्या ¨सह की हालत गंभीर देख उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के घायल भाई अजीत (18) का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मुबारक पट्टी गांव का रहने वाला था जबकि घायल अजीत फैजाबाद जिले में स्नातक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। मृतक उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग कार्यालय में कार्यरत था। मृतक के एक पुत्र व दो पुत्री बताए गए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment