.

.

.

.
.

श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय डिग्री कालेज लालगंज: अध्यक्ष पद पर शैलेश यादव का कब्जा, अविनाश बने महामंत्री

 लालगंज :आजमगढ़ : श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय डिग्री कालेज लालगंज के छात्रसंघ-2016-17 का चुनाव गुरुवार को सकुशल सम्पन्न हो गया। अध्यक्ष पद पर शैलेश यादव  अपने निकटतम प्रतिद्वंदी  मनीष को 356 मतों के भारी अंतर से हराकर विजेता बने जबकि महामंत्री पद पर अविनाश कुमार को सफलता मिली। उन्होंने सिंपल  गुप्ता को 274 मतों से हराकर विजय दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर शशिकांत तो संकाय प्रतिनिधि पद पर सागर सरोज निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। कुल 1514 मतों में कुल 643 छात्राओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशियों में शैलेश यादव को 469, मनीष गुप्ता को 113 और विकास सोनकर को मात्र 36 मत से संतोष करना पड़ा। अध्यक्ष पद के पड़े कुल मतों में 25 मत अवैध पाए गए। महामंत्री पद के दो प्रत्याशियों के लिए कुल 643 मत पड़े जिसमें नौ मत अवैध घोषित किए गए। अविनाश कुमार ने 454 मत सिंपल  गुप्ता (180 मत) को 274 मतों के अंतर से पराजित किया। एक-एक प्रत्याशी होने के कारण उपाध्यक्ष पद पर शशिकांत और संकाय प्रतिनिधि पद पर सागर सरोज निर्विरोध घोषित हो चुके थे। मतगणना के तुरंत बाद चुनाव अधिकारी डा. शीला मिश्रा ने नर्व निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। विजयी प्रत्याशियों को प्राचार्य डा. शीला मिश्रा, आशीष कुमार ¨सह, डा. भीम ¨सह, जया मिश्रा, अशोक ¨सह, फेकू यादव, संतोष यादव, लक्ष्मी, वंदना, अनंत यादव ने बधाई दी। उधर, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसडीएम लालगंज जैनेंद्र ¨सह, सीओएसपी तोमर, देवगांव कोतवाली प्रभारी योगेंद्र बहादुर ¨सह, ओपी यादव व तीन थानाध्यक्ष मय फोर्स सुबह से ही मुस्तैद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment