.

मुलायम के गढ़ में मोदी का असर, खुले में शौच से मुक्त हुआ यह गांव, निकली “गौरव यात्रा"

आजमगढ । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वछ  भारत अभियान का असर सपा सुप्रिमों मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ में भी हुआ है। जिले महराजगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर आइमा गांव को खुले में शौच मुक्त गांव घोषित किया गया है। खुले में शौच मुक्त गांव घोषित होने वाला जिले का पहला गांव बन गया है । इसके उपलक्ष्य में ग्राम मे एक कार्यक्रम आयोजित कर “गौरव यात्रा“ निकाली गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विकास खण्ड महराजगंज की ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर आइमा को जनपद का प्रथम “खुले में शौच मुक्त ग्राम“ द्योषित किया गया। उन्होने कहा कि जिस प्रकार सिकन्दरपुर आइमा को जनपद का पहला ओडीपी ग्राम द्योषित कर यह गौरव प्राप्त हुआ है, उसी प्रकार समस्त ग्राम प्रधान अपने-अपने गांवों में इसी प्रकार का वृहद कार्यक्रम आयोजित कर खुले में शौच की इस कुप्रथा को रोककर पूरे जनपद को खुले में शौच से मुक्त द्योषित कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सगड़ी अभय मिश्रा, ब्लाक प्रमुख-महराजगंज रूदल सोनकर, मण्डलीय एवं जिला कन्सल्टेन्ट आदि उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment