.

.

.

.
.

आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग की बदतर दशा पर आक्रोशित सपा के लोगों ने दिया धरना

रानी की सराय: आजमगढ़: आजमगढ़-वाराणसी राज मार्ग की बदतर दशा पर आक्रोशित सपा के लोगों ने रानी की सराय थाने पर शुक्रवार को धरना देकर राष्ट्रपति को सम्बोधित अपनी मांगों का पत्रक एसडीएम को सौंपा। इस दौरान सपाईयों ने नारेबाजी कर केन्द्र सरकार को कोसा।
बता दे कि आजमगढ-वाराणसी मुख्य मार्ग की इन दिनो दशा काफी खराब हो गयी है। बेलईसा, सईदवारा, कोटिला, खलीलाबाद आदि जगहों पर बडे़ गडढे हो गये है। जर्जर सड़क पर आये दिन वाहन फंसते है जिससे जाम से आम नागरिक बेहाल होते है। सपाजनों ने कहा कि  राष्ट्रीय राजमार्ग की पूरी जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की है। धरने को सम्बोधित करते हुए वन मंत्री दुर्गा पीसाद यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार जनसमस्याओ के प्रति उदासीन है। ढाई वर्ष से यह समस्या बनी हुई है परन्तु आज तक सुधार नही हो सका। समाजवादी पार्टी के लोगों ने धरने के बाद गडढे के रूप में परिवर्तित खलीलाबाद सड़क के पास ही एसडीएम सदर को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्रक देकर मरम्मत की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, हरिप्रसाद दूबे ,विधायक आलमबदी, दूधनाथ सरोज, भोला पासवान, एस.के. सत्यन, रामअचल, हरिराम, शिवनारायण, नन्द किशोर यादव, कमलेश आदि लोग थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment