73 वें संविधान संशोधन को कोई भी सरकार दबा नही सकती- राजेश सिंह सगड़ी :आजमगढ़ :: अजमतगढ़ ब्लॉक सभागार में प्रधान संघ अजमतगढ़ की एक बैठक आहूत की गई , जिसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी । जिसमें तीन-तीन महीनों से मनरेगा का भुगतान ना होने, 14वे वित्त और राज्य वित्त खाता बंद होने और कोटेदारों की मनमानी व् वेतन व् पेंशन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई एवं 26 सितंबर को विधानसभा घेरने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव राजेश सिंह ने कहा कि यह लोहिया को मानने वाली सरकार समरसता और आम आदमी की आवाज को दबाना चाहती है जिसमें हम प्रधान संघ के लोग भी अछूते नहीं है । उन्होंने कहा कि जो 73वां संविधान संशोधन किया गया और प्रधानों को 29 अधिकार दिए गए हैं । उसे सरकार दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा की 73 वें संशोधन को किसी भी सरकार का बूता नहीं है जो उसे दबा सके। आज नहीं तो कल उसे लागू करना ही होगा। और एक दिन वास्तव में गांव की सरकार बनकर रहेगी। बस इसके लिए हमें अपने संगठन को मजबूत करना होगा और लंबी लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि संगठित बनो और संघर्ष करिए, बिना संघर्ष के कुछ मिलता नहीं है । उन्होंने यह भी कहा कि हमारे बिना कोई भी सरकार नहीं बन सकती है । पार्टिया द्वारा बूथ कमेटियां गठित करने से काम नहीं चलेगा । सबसे बड़े बूथ हम सब खुद है। सांसद, विधायक तो आप से है। उन्हें आप को सुनना ही होगा।पर इसके लिए जरूरी है कि हम चाहे जिस इस संगठन में हो। हमें छिन्न-भिन्न नहीं एक साथ मिलकर प्रयास करना होगा। जिसे हम जिसे चाहेंगे वही सरकार बनेगी। प्रधानों के स्वतंता का अधिकार यह सरकारें दबाना चाहती है। मोदी जी सवा करोड़ देने की बात बंद करें अन्यथा प्रधानों की और अधिक हत्या होगी । अगर सरकार ने वह जल्द ही अगर सरकार ने नहीं किया तो हम इसके लिए प्रदर्शन धरना आदि करने को बाध्य होंगे ।यही नहीं उन्होंने सभी से अपील की कि यदि हमारी मांग सरकार नही मानती तो आगामी 26 सितंबर को विधान सभा को घेरते हुए अपनी ताकत का एहसास करायेंगे। बैठक की अध्यक्षता रामानंद यादव और संचालन दलसिंगार यादव ने की। इस मौके पर अजीत राय ,अनिल सिंह ,नरसिंह यादव ,रामसरीख यादव ,राजेश यादव ,हरिकेश विश्वकर्मा,श्री नाथ यादव ,रामअवध यादव,एकरामुल्ला शेरू,पियूष ,पंकज राय,कमलेश गोंड ,शत्रुधन कन्नौजिया,सुनील कुमार,मोहित पासवान,रामसिंह पटेल,रविंद्र सिंह पटेल, सरफराज खान, गुलाम रब्बानी रिजवी,आदि रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment