.

.

.

.
.

चल बेटा सेल्फी ले ले :अंजानशहीद में हुआ भव्य कार्यक्रम, छात्राओं में विशेष उत्साह

मतदाता सूची में नये वोटरों की संख्या बढ़ाने हेतु लोगोँ को किया जागरूक
सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील के अंजानशहीद बाजार में स्थित एहसानुल्ला बेग गर्ल्स महाविद्यालय में नये वोटरों को जोड़ने के लिए ऋतु सुहास द्वारा आजमगढ़ जनपद में विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने व नए वोटरों की संख्या बढ़ाने के लिए चल बेटा सेल्फी ले ले के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थी सम्मिलित हुए उन्हें जो 18 साल से ऊपर थे फॉर्म 6 वितरित किया गया व मतदाता बनने के लिए जागरुक किया गया । डीडीसी ने 18 से 19 वर्ष के युवाआें से अपील की आप बढ़.चढ़कर अपने घर व आसपास के लोगों को मतदाता सूची से जुड़े यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसके तहत अनिवार्य रूप से सभी नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य करें।
उन्होंने जनपद में चलाए जा रहे चल बेटा सेल्फी ले ले योजना के विषय में भी बताया उन्होंने कहा अपने फार्म के साथ अपनी सेल्फी लेकर भेज दें जिसमें लकी ड्रा द्वारा पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। वहां उपस्थित प्रशिक्षु लेखपालो को व बच्चों को विभा गोयल द्वारा डिजाइन किया हुआ लोगो सहित ड्रेस पहनकर कमजोर बूथों पर नए मतदाता जोड़ने हेतु युद्ध स्तर पर जुड़ने का आवाहन किया। वह विशेष रुप से इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को भी सम्मिलित करने की बात कही । भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है इस नाते लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत पहचान पत्र के साथ साथ नए मतदाता बनकर राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बने यह अपील सभी से की इस कार्यक्रम में विशेषकर छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा देश जब से आजाद हुआ तब से बिना मांगे महिलाओं को वोटिंग का अधिकार मिला और महिलाओं को आगे बढ़ कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लें और लोकतंत्र का एक मजबूत स्तम्भ बने आप एक नई सोच नई उमंग नए विचार के साथ आगे बढें राष्ट्र निर्माण में आपकी भूमिका अहम है । इस दौरान मिर्जा आरिफ बेग, मिर्जा असरफ बेग , सुनीता शाही , प्रमोद , प्रधान सुभान , डा. जावेद अली आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment