.

.

.

.
.

मुबारकपुर :: रिलायंस जिओ सिम के लिए पढ़े लिखों को लंबी कतार में लग लगाना पड़ रहा अंगूठा !


मुबारकपुर : आजमगढ़ : (जावेद हसन अंसारी):: रेशम नगरी मुबारकपुर में संचार क्रान्ति के क्षेत्र में इन दिनों रिलायंस जिओ फोर जी का सिम पाना युवकों व युवतियों पर भारी पड़ रहा है। स्थानीय नगर के रोडवेज़ चौराहे के निकट रिलायन्स शोरूम पर सिम लेने के लिए प्रातः काल से मारामारी चल रही है। युवकों के साथ साथ युवतियाँ भी किसी से पीछे नहीं है वह भी लाइन लगाकर 4 जी सिम लेने में शर्मा नहीं रही हैं बल्कि मर्दों से कन्धा से कन्धा मिलाकर सिम ले रहीं हैं । सिम देने से पहले कागज़ी कार्रवाई के तौर पर आधार कार्ड के साथ ही लोगों के अगूंठे भी लगाने पड़ रहें हैं। ऐसा पहली बार देखा  जा रहा है , पहले  जहाँ सिम लेने के लिए पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र एवं फोटो अनिवार्य था। लेकिन अब आधार कार्ड के साथ ही कम्प्यूटर के सामने अगूंठे भी लगाना पड़ रहा है । चुटकी लेते हुए कुछ लोगों ने दुकानदारों के सामने यहां तक कह डाला कि पढ़े लिखे लोगों को भी अंगूठा लगाना पड़ रहा है। सिम पाने के लिए प्रथम वरीयता अगूंठा लगाना है। सिम विक्रेता के यहां अधिकारीयों के फोन भी आ रहा है लेकिन अगूंठा लगाने के सवाल पर अधिकारी दुकान तक नहीं आ रहें हैं । सुविधाओं के लिए एजेंसी होल्डर अपना पूरा सिस्टम लेकर अधिकारीयों के घर भी पहुंच जा रहा है। मुबारकपुर रिलायन्स शोरूम पर सिम पाने के लिए पिछले कई दिनों से लम्बी लम्बी लाइन लग रही है तथा सड़क के किनारे बाईक खड़ी से जाम की स्थिति बन रही है । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment