शाहगढ़ : आजमगढ़ : मुबारकपुर क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर पर कक्षा 10 की एक छात्रा कॊ बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुये पिता ने नामजद तहरीर दी है। आरोप है कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीया कक्षा 10 की छात्रा को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेकनगाढ़ा गाँव निवासी रमेश पुत्र तपसी जो छात्रा के ही गांव में निजी क्लीनिक चलाता है। आरोप है की उसे अपने प्रभाव में लेकर कथित चिकित्सक बीते 5 सितंबर को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। छात्रा के पिता का आरोप है कि उसने अपनी पुत्री की काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। पता चला कि रमेश उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। वही इस मामले में थानाध्यक्ष संतलाल यादव का कहना है कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment