.

.

.

.
.

आजमगढ़ में फ़िल्मी अंदाज़ में दिन दहाड़े बैंक डकैती, साढ़े छह लाख लूटे


एसपी ने कहा दो दिनों में होगा पर्दाफाश,मुकदमा दर्ज
पुलिस खंगाल रही सीसी कैमरे की फूटेज,आधा दर्जन थानाध्यक्षों ने किया चेकिंग
आजमगढ़/महराजगंज। महराजगंज थाना क्षेत्र के रघ्घूपुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा पर शुक्रवार की सुबह बारह बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने बैंक में घुस कर तंमचे के बल पर कैश बाक्स में रखे साढे छ लाख रूपये लेकर फरार हो गये। जाते जाते बदमाशों ने बैंक के बाहर हवाई फायरिंग कर दी जिससे लोग सकते में आ गए । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी कुंतल किशोर ने बैंक के प्रबंधक से घटनाक्रम की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के रघ्घूपुर बाजार में स्थित प्रतिष्ठित बैकं आफ बडौदा की शाखा में शुक्रवार की सुबह करीब 12 बजे एक बाइक पर तीन सवार बदमाश बैंक में घुसे। बदमाशों ने बैंक में मौजूद पांच उपभोगताओं को तमंचे के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और फिर दो बदमाशों ने बैंक मैनेजर कौशलेन्द्र यादव को तमंचा सटा कर उन्हे डरा धमका दिया। इसके बाद  दोनो बदमाशों कैशियर के पास पहुचे और कैश बॉक्स में रखे 6 लाख 43 हजार 147 रूपये ले लिया । उसके बाद बदमाशों ने मैनेजर से बोला कि लाकर खोलो। मैनेजर ने चाभी लेकर लाकर खोल दिया और चालाकी दिखाते हुए खुद को लाकर रूम में अंदर बंद कर लिया । बदमाश दरवाजा खोलने का दबाव बना ही रहे थे की मैनेजर ने अंदर से बैंक परिसर में लगा  हूंटर/सायरन को बजा दिया । सायरन की आवाज सुनते ही बदमाशों में हड़कंप मच गया और लाकर छोड़ भागने लगे । बैंक में उपस्थित कर्मियों ने उनका पीछा करना चाहा लेकिन बदमाशों ने फायरिंग कर दिया। गोली बैंक के बोर्ड पर जा लगी। घटना के दौरान बदमाशों ने कैश बाक्स में रखे 6 लाख 43 हजार रूपये लेकर फरार हो गये। बैंक प्रबंधक ने इसकी सूचना महराजगंज कोतवाली को दी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के बाद पुलिस अधीक्षक कुंतल किशोर भी मौके पर पहुंच गये और प्रबधंक से घटना क्रम की जानकारी लिये। प्रबंधक ने एसपी को घटना क्रम के बारे में जानकारी दिया साथ यह भी कहा कि हमने कुछ माह पूर्व महराजगंज कोतवाल से एक सुरक्षा कर्मी की मांग किया था लेकिन कोई सुनवाई नही हुआ। एसपी कुंतल किशोर व एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बैंक पर लगे सीसीटीवी फूटेज की जांच में जुट गये। इस लूट की घटना से पूरे क्षेत्र सहित आस पास के क्षेत्रों में हड़कम्प मच गया। गौरतलब है की 03 बदमाशों में से 02 ने गमछे से मुह छुपा रखा था पर एक का चेहरा सीसीटीव फुटेज में आगया है। पुलिस इसी बिंदु के आधार पर जल्द पर्दाफाश का आश्वासन दे रही है। एसपी कुंतल किशोर ने कहा जल्द होगा मामले का पर्दाफाश। इस दौरान एसपी ने बैंक के गार्ड को भी फटकार लगाई , बताया जाता है कि गार्ड बिना बर्दी के बैक में बैठा था। इस सबंध में पूछे जाने पर महराजगंज कोतवाल शिशिर त्रिवेद्वी ने बताया कि बदमाशों की धड़पकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है। तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदम दर्ज कर लिया गया है। बैंक से सीसीटीवि फूटेज की मदद ली जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment