सगड़ी : आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ बाजार के मुकुंद नगर वार्ड न. 5 निवासी संजय चतुर्वेदी पुत्र सूर्यमन चतुर्वेदी की तीन गाय और दो बछड़े गुरुवार की सुबह लगभग 5 बजे पशु तस्कर चोरी करके ले जा रहे थे। तभी संजय पशुओं को चारा देने के लिए गया तो देखा 5 जानवर गायब थे । उसने शोर मचाया और चारो तरफ लोग खोज ही रहे थे कि कुछ दूरी पर बाजार में पांच लोग पशुओं को लेकर जा रहे थे। जिस पर ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ाया, ग्रामीणों को अपने पीछे आते देख चोर भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने चार चोरो को तो पकड़ लिया लेकिन एक चोर भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने बाजार वासियों ने चारों चोरो की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पकडे गए चोर अशरफ पुत्र गनी, अफजल पुत्र जुम्मन सदरूद्दीन पुत्र बदरुद्दीन, सफीक ,निवासी ग्राम चुनगपार थाना कोतवाली जीयनपुर को संबंधित धारा में चलन कर जेल भेज दिया।जबकि अजमतगढ़ निवासी सुलेमान भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि क्षेत्र में पिकअप लेकर आए दिन यह लोग बंधे जानवरों को खोल कर उठा ले जाते थे। जिसकी तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी।

Blogger Comment
Facebook Comment