आजमगढ़ : प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्धारा कराये गये विकास कार्यो को जन-जन तक पहुँचाने के लिए समाजवादी युवा सम्मेलन का आयोजन कर युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। नगर के नेहरूहाल में आयोजित समाजवादी युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे सपा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष मो0 एबाद अहमद का सपा कार्यकताओं ने जोरदार स्वागत किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने हमेशा नौजवानो को पार्टी से जोड़ा है। प्रदेश में युवाओं की भागीदारी काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री ने नौजवानो को रोजगार की दिशा में बड़ा काम किया है और नौजवानो को हर क्षेत्र में रोजगार भी मिला। उन्होंने कहा प्रदेश में जितना विकास का कार्य मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया उतना कार्य देश या प्रदेश की किसी भी पूर्ववर्ती सरकारो ने नही किया था। उन्होंने कहा कि इस युवा सम्मलेन के जरिये प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्धारा कराये गये विकास कार्यो को जन-जन तक पहुँचाने के लिए बूथ लेबल तक के युवा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस अवसर जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, एमएलसी राकेश यादव, मंत्री नफीस अहमद, राजेश गिरी सहित भरी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment