कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने कहा पुलिस छापेमारी कर रही है,सफलता भी मिली
सगडी/रौनापार/आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश पर जनपद के थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों अवैध कच्ची शराब के छापेमारी कर रहे हैं । छापेमारी के दौरान पुलिस को सफलता भी मिली। वही जीयनपुर कोतवाल राजेश यादव ने शराब के खिलाफ कुछ अलग तरीके से ही अभियान छेड़ दिया। इस अभियान में ग्रामीणों ने कोतवाल की पूरी मददभी की , नतीजा यह रहा कि दर्जनों गांव के लोगों ने शराब न पीने की कसम भी खां ली और शराब से तौबा कर लिए। यादव ने लगातार ग्रामीणों के बीच में जाकर उन्हे शराब के प्रति जागरूक किया। लेकिन दूसरी तरफ रौनापार थाना क्षेत्र मे दर्जन भर ग्राम सभाओं मे कच्ची देशी शराब का निर्माण और विक्रय जारी है जो क्षेत्र मे चचार्ओं का विषय बना हुआ है। इसी के साथ कई बार रौनापार थाना क्षेत्र के दर्जनों ग्राम सभा के ग्रामिणों ने कई बार थाने पर मौखिक व लिखित शिकायत करने के साथ रौनापार थाने पर प्रदर्शन भी किया थ्रा। लेकिन रौनापार पुलिस द्रारा ग्रामीणों को आस्वासन देने के सिवाय कुछ भी नहीं मिल रहा हैं। ग्रामिणो मे आक्रोश है वही पर शराब माफियाओं का हौसला बुलंद हैं । इस सबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान तो चला रही है सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जाती है और छापेमारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजती है। पर लगता है की स्थानीय पुलिस को अब ज्यादा प्रयास करने की जरूरत है।
Blogger Comment
Facebook Comment