.

.

.

.
.

लालगंज: प्रधान और कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

लालगंज/आजमगढ़: मंगलवार को लालगंज विकास खण्ड के तरफ काजी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व कोटेदार के विरूद्ध एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सरकारी सस्ते गल्ले तथा तेल के आवंटन मे अनियमिता का आरोप लगाते हुये नारेबाजी तथा प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा और न्याय की गुहार लगायी।
तरफकाजी गांव निवासी धर्मेन्द्र, अशोक, रमेश, राजदेव, गीता, प्रतापी, पुष्पा, मुराही, रीना, दीपक, अजय, अवधेश, झगडू, बिन्दू, सुरेश, राजेश, बेचू आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान व कोटेदार की मिली भगत से पात्रों के बजाय अपात्रों को सरकारी सस्ते गल्ले का लाभ दिया जा रहा है। जबकि जो पात्र हैं उन्हें तेल तक नसीब नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों की इस समस्या को देखकर कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कामरेड हामिद अली भी आगे आये तथा ग्रामीणों की लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया। इस सम्बन्ध में एसडीएम लालगंज अयोध्या प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच करायी जायेगी तथा पात्रों को उनका अधिकार दिलवाया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment