आजमगढ़: पुलिस कप्तान के निर्देश पर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से क्म्प्यूटर, लैपटाप सहित भारी मात्रा में अश्लील सीडी बरामद किया। ये लोग ग्राहकों के मोबाइल में अश्लील फिल्मे और एमएमएस डाउनलोड करने का कार्य करते थे। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने मामले का खुलासा करते हुए शुक्रवार को बताया कि डीजीपी के निर्देश पर गुरूवार की रात अश्लील सीडी बेचने व मोबाईल में डाउनलोड करने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया। जिसमें शहर कोतवाली की पुलिस ने गुरूवार की रात 10 बजे पुरानी सब्जी मण्डी पर स्थित एक दुकान पर छापेमारी की जहां 5 अश्लील सीडी व 61 कापी राईट सीडी बरामद किया गया। यहाँ पर पुलिस ने अभियुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुन्ता निवासी मुहल्ला दलसिंगार को गिरफ्तार कर लिया। वही कोतवाली पुलिस ने मुकेरीगंज मुहल्ले के पास छापेमारी कर तीन ब्लू फिल्म सीडी व 27 अन्य सीडी बरामद किया और आदर्श जायसवाल पुत्र रामनाथ जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी तरफ सिधारी थाने की पुलिस ने हुसैनगंज में विशाल कुमार पुत्र मदन लाल, को एक लैपटाप, कस्बा सिधारी में संदीप पुत्र होसिला निशाद, निवासी-दलालघाट, थाना-कोतवाली, को एक सीपीयू तथा डुगडुगवा गांव में अकिल अहमद पुत्र शाह आलम के पास से एक सीपीयू बरामद किया जिनमे अश्लील फिल्म बरामद हुयी । इसी क्रम में मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने चकिया कसरावल गांव निवासी अनुराग मिश्रा पुत्र स्व. अरविन्द प्रकाश मिश्रा के पास से 5 ब्लू फिल्म सीडी बरामद किया गया। वही महराजगंज थाने की पुलिस ने एस.के. मोबाईल सेन्टर पर छापा मारकर संदीप प्रजापति पुत्र तिल्ठू प्रजापति के पास से एक लैपटाप व एक हार्डडिस्क मय अश्लील विडियों व भारतीय मोबाईल सेन्टर से सोनू भारती पुत्र मुराली भारती, निवासी चांदपुर, मिश्रपुर, के पास से एक अद्द डेस्कटाप मय अश्लील विडियों तथा मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर से अनुराग मिश्र पुत्र आनन्द प्रकाश मिश्र, थाना-खानपुर, शुक्ल, के पास से एक हार्डडिस्क, एक अद्द लैपटाप अश्लील विडियों बरामद किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment