.

.

.

.
.

प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना में इकाइयां स्थापित करने हेतु ऋण उपलब्ध , 13 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

आज़मगढ़ 30 अगस्त 2016-- उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, आजमगढ़ ने अवगत कराया कि प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के अन्तर्गत विनिर्माण/सेवा क्षेत्र की इकाईयां स्थापित करने हेतु ऋण लेने के इच्छुक व्यक्तियों से दिनांक 13 सितम्बर 2016 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते है आवेदन पत्र वेबसाइट www.kviconline.gov.in पर आनलाइन किया जा सकता है। जिसकी हार्डकापी को आवश्यक अभिलेखों के साथ यूजर आई.डी एवं पासवर्ड सहित जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, आजमगढ़ में दिनांक 13 सितम्बर 2016 तक जमा करें। पूर्व के आवेदकों द्वारा आवेदन पत्र को कार्यालय से सम्पर्क कर अपना आवेदन पत्र आनलाईन करना सुनिश्चित करें, आवेदन पत्र आनलाईन न होने की दशा में उनका आवेदन पत्र निरस्त समझा जायेगा। उन्होने बताया कि आवेदक कम से कम कक्षा 8 पास हो उम्र 18 वर्ष से कम न हो, किसी बैंक का डिफाल्टर न हो, किसी अन्य योजना में अनुदान (सब्सिडी) प्राप्त न किया हो तथा जनपद-आजमगढ़ का निवासी हो।, ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य जाति के पुरूष को प्रोजेक्ट लागत 25 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला एवं विकलांग को 35 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में समान्य जाति के पुरूष को प्रोजेक्ट लागत का 15 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला एवं विकलांग को 35 प्रतिशत, विनिमार्ण इकाई हेतु रू0 25 लाख तक तथा सेवा क्षेत्र की इकाई हेतु रू0 10 लाख तक।, सामान्य जाति के पुरूष को प्रोजेक्ट लागत का 10 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक महिला एवं विकलांग को 05 प्रतिशत स्वयं लगाना होगा। इच्छुक व्यक्ति किसी कार्यालय दिवस में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, आजमगढ़ से सम्पर्क किसी भी कार्य दिवस में कर सकते हैै।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment