.

.

.

.
.

शासनादेश के खिलाफ पंचायती राज कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पंचायती राज सेवा परिषद की जिला इकाई द्वारा मंगलवार को विकास भवन के समक्ष एडीओं पंचायत संघ के अध्यक्ष मक्कल यादव की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया तथा जुलूस निकालाकर सिधारी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन सौंपा। धरना सभा को सम्बोधित करते हुए मक्कल यादव ने बताया कि पहली अगस्त को एक शासनादेश में माध्यम से पंचायत विभाग के कर्मचारियों को क्षेत्र पंचायत निकायकर्मी बना दिया गया जिससे पंचायत राज कर्मियों के हितों पर कुठाराघात किया गया है। यह शासनादेश ग्राम्य विकास विभाग के पक्ष में एक तरफा किया गया है। इस शासनादेश को विधि विभाग कार्मिक विभाग एवं पंचायत विभाग की सहमति के जल्दबाजी में जारी किया गया है। उन्होंने शासनादेश की वापसी तक उसका विरोध करने का निश्चय दुहराते हुए कहा कि पंचायती राज सेवा परिषद इस शासनादेश को स्वीकार नहीं करेंगा और विरोध जारी रखेगा। धरना सभा में एडीओं पंचायत हरैया जयप्रकाश, एडीओं पंचायत पल्हनी, संतोष कुमार तिवारी, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ अध्यक्ष अमर जीत सिंह, रामप्रताप यादव , सीपी यादव, नन्दलाल, बसन्त कुमार, महेन्द्र कुमार, अरूण कुमार, देवेश, गुलाब चौरसिया, शान्तिशरण सिंह, जय प्रकाश सिंह, वीरेन्द्र चौहान, राजाराम सहित अनेक ग्राम पंचायत अधिकारी,एडीओं पंचायत एवं ग्रामीण सफाईकर्मी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment