.

.

.

.
.

कारगिल शहीद मेले में उमड़ा जन सैलाब,सीएम के दूत बनकर आये अवधेश प्रसाद

भोजपुरी अभिनेता विजय लाल निरहुआ ने  भारी भीड़ को बांधे रखा 
सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील के नत्थूपुर में कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की याद में मेले का आयोजन हुआ जिसमे शहीद की मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथो होना था किन्तु मुख्यमन्त्री किन्ही कार्यवश नहीं आ पाये और उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में काबीना मंत्री अवधेश प्रसाद को भेजा जो मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे, उनके साथ ही प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव उपस्थित थे। सपा जिला अध्यक्ष व मुलायम सिंह यादव के प्रतिनिधि हवलदार यादव ने सपा मुखिया का पत्र उपस्थित जनसमूह को पढ़ कर सुनाया जिसमे उन्होंने कहा था की किसान का बेटा सीमा पर जान देता व किसान देश की भूख मिटाता है ऐसे कारगिल शहीद नोजवानो के लिए प्रेरणा स्रोत है, ऐसे किसान के बेटे वीर शहीद को नमन। माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव ने सभा के आयोजक को शहीद मेले को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए शहीदों को नमन किया । मुख्य अतिथि काबीना मंत्री अवधेश प्रसाद ने इस ऐतिहासिक मेले में शहीदों के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की यंहा की धरती के लाल का स्वर्णिम अक्षरो में नाम लिखा जायेगा। एमएलसी राकेश सिंह गुड्डू ने शहीद के मूर्ति की बॉउंड्री कराने का वादा किया। इस मौके पर आयी भारी भीड़ को भोजपुरी नायक विजय लाल यादव निरहुआ व नायिका आम्रपाली द्वारा अपनी प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया गया । कारगिल में झंडा ऊँचा कइले हिंदुस्तान के, दुश्मन से लोहा ले के रण में सीना तान के रामशमुझ यादव असली हीरों हिंदुस्तान के, सीमा पर शहीद भी ले बेटवा किसान के रामशमुझ यादव असली हीरों हिंदुस्तान के गीतकर प्रस्तुत दिनेश लाल ने ऐसा समा बांधा की लोग वाह-वाह कर उठे । वही जिलाधिकारी सुहास एलवाई को कार्यक्रम के संयोजक ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गौर तलब है की मंगलवार को कारगिल शहीद रामशमुझ यादव, गुलाब सिंह पटेल, रमेश यादव, सौदागर सिंह की याद में नत्थूपुर अंजान शहीद में शहीद मेले का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । फौज के सेनानी रहे निजामुद्दीन को भी शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। निरहुआ के अलावा कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति विजय प्यारे , अनामिका सिंह ,प्रवीण यादव ने भी किया । वहीँ छात्र व छात्राओ द्वारा मनमोहक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गए ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाधिकारी सुहास एलवाई एसपी अजय कुमार साहनी ,अजमतगढ प्रमुख वंदना सिंह,एमएलसी राकेश यादव ,पूर्व विधायक श्यामनरायन यादव , क्षेत्रीय विधायक अभय नरायन पटेल ,विधायक आलमबदी ,रामाश्रय विश्वकर्मा , पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, संतोष पहलवान आदि लोग उपस्थित रहे। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात थी। जीयनपुर कोतवाल राजेश यादव,रौनापार पुलिस,मुबाकरपुर,सहित अन्य थानों की पुलिस लगी रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment