रानी की सराय/आजमगढ़ : बिजली विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र के खलीलाबाद के आदिवासी बेहाल है। एक ही बार में 20 हजार की बिजली बिल मिलने के बाद से इनके होश उड़ गये है। लोगो ने कहा की अगर बिल में जल्द सुधार नहीं हुआ तो वह जिलाधिकारी का घेराव करेंगे। गौरतलब है की लगभग पांच वर्ष पूर्व खलीलाबाद के मुसहर बस्ती में बिजली की रोशनी की खबर लगी तो इनके चेहरे चमक गए और लोगों में खुशियां आ गयी कि अब उनके घर भी रोशनी से गुलजार होगा और राजीव गाँधी विद्युतीकरण योजना के तहत इन्हे कनेक्शन भी मिल गया। लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते इन्हे पांच वर्ष तक बिजली का बिल नही भेज गया और जब बिल आई भी तो सीधे पांच वर्ष बाद वह भी 20 हजार रुपये की। 20 हजार रुपये बिजली का बिल मिलते ही बस्ती के रामचंदर पुत्र बासू के होश फाख्ता हो गये। रामचंदर का कहना है कि हम इतनी बिल कहा से देगें और इतनी मंहगी दर से बिल हम आदिवासियो के लिए है तो शासन की सुविधा का क्या औचित्य। फिलहाल मुसहर बस्ती के अन्य कनेक्शन धारक अभी से परेशान है कि बिल बढ़ कर आयेगी तो कहा से जमा करेगें।बस्ती के लोगो का कहना है कि अगर शीघ्र ही विधुत बिल में सुधार नही हुआ तो वह डीएम के यहाँ घेराव करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment