.

जिलाधिकारी ने लोहिया ग्राम में लगाई चौपाल , जाना विकास कार्यों का हाल



आज़मगढ़ 06 अगस्त 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज तहसील मेहनगर के विकास खण्ड मोहम्मदपुर के अन्तर्गत 2015-16 में डा0 राममनोहर लोहिया समग्र विकास योजना के अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायत गौरी के प्राथमिक विद्यालय पर चौपाल के माध्यम से विकास कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान बिन्द्रा बाजार से ग्राम पंचायत गौरी तक रोड काफी खराब होने पर अधि0 अभियन्ता आरईएस से स्पष्टीकरण मांगने का मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया। उन्होने कहा कि यह रोड आरईएस द्वारा अगर नही बनाया जाता है तो इसे जिला पंचायत को हैण्डओवर करना सुनिश्चित करें। सीसी रोड की समीक्षा में गांव में 5 सीसी रोड बनी है। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि जो 5 सीसी रोड बने है वह वास्तव में बन है। ग्रामवासियों द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गयी कि बरसात के पानी के निकलने की कोई व्यवस्था नही है। जिसके कारण गांव में पानी भरा रहता है। इस पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान मुहम्मद सफदर से कहा कि गांव की साफ-सफाई तथा जल निकासी को नाली बनाकर निकालना सुनिश्चित करें। शौचालय की समीक्षा में गांव में कुल 80 शौचालय बने है। लेकिन ग्रामवासी उसका प्रयोग नही कर रहें है। इस पर जिलाधिकारी ने शौचालय की महत्ता को बताते हुए कहा कि यदि आप लोग इसका प्रयोग नही करेगे तो बच्चों में अनेक प्रकार की बिमारियां होगी जैसे-डायरिया , कालरा आदि । बच्चों का स्वास्थ्य हमेशा खराब रहेगा। जब बच्चें बीमार पड़ते है तो उसे डाक्टर के पास आप लोग उसे ले जाते है। आप लोगों का पैसा दवाई में ज्याद से ज्याद व्यय हो जाता है। उन्होने सभी ग्रामवासियों से अपील किया कि जिसके पास शौचालय नही है वह अपना निजी शौचालय बनावाये। अब शौचालय 4 या 5 हजार रूपयें में भी बन जा रहा है। उन्होने ग्रामवासियों से कहा कि प्रत्येक घर में मोबाइल और टी वी है और शौचालय बनवाने के लिए सरकार से पैसे की उम्मीद कर रहे है। उन्होने कहा कि शौचालय की जरूरत को महसूस करते हुए शौचालय बनवाये तथा उसका सभी लोग उपयोग करें। उन्होने कहा कि दुनिया में  कुछ ही देश और प्रदेश है जहां लोग बाहर शौच करने के लिए जाते है। इन्दिरा आवास की समीक्षा में 6 पात्र व्यक्तियों को इन्दिरा आवास दिया गया। इस योजना में लाभार्थियों द्वारा बताया गया की पहली किश्त  प्राप्त हो गयी है जिससे दीवाल खड़ी हो गयी है और दूसरी किश्त  न मिलने के कारण छत का कार्य अभी बाकी है। इस पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि दूसरी किश्त का पैसा कहा गया। इसकी जांच करते हुए जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। हैण्डपम्प की समीक्षा में ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया कि 3 हैण्डपम्प खराब है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0 अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल रिबोर कराना सुनिश्चित करें। सोलर लाइट की समीक्षा में कुल 17 सोलर लाइट गांव में लगी है। ग्रामवासियों द्वारा शिकायत की गयी कि कुछ लोग अपने घरों में सोलर लाइट लगवा लिये है। इस पर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी नेडा व सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि एक साथ जाकर जो भी सोलर लाइट अपने घरों में लगवाये है उन्हे उखडवा करके बाहर लगवाना सुनिश्चित करें। समाजवादी पेंशन योजना की समीक्षा में 51 पात्र लाभार्थियों को 500 रू0 प्रति माह की दर से प्राप्त हो रही है। जिलाधिकारी द्वारा पात्र लाभार्थियों से पूछा की पेंशन मिल रही की नही। इस पर सभी लोगों ने बताया कि पेंशन खाते के माध्यम से प्राप्त हो रही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पशुओं के टीकाकरण, खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय कार्ड धारक एवं पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों से पूछताछ किया कि कोटेदार द्वारा गेहूॅ, चावल दिया जा रहा है कि नही। इस पर सभी लाभर्थियों द्वारा अवगत कराया गया कि गेहॅू, चावल प्रत्येक महीने मानक के अनुरूप मिल रहा है। जिलाधिकारी ने विद्युत, वरासत, खाद-बीज के सम्बन्ध में ग्रामवासियों को बिन्दुवार जानकारी दिया। उन्होने वरासत के सम्बन्ध में कहा कि जिस भी व्यक्ति का वरासत न लगी हो वह तत्काल लेखपाल से सम्पर्क करें। वरासत हो जायेगी। उन्होने ग्रामवासियों से कहा कि जिला पूर्ति निरीक्षक, समाज कल्याण अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा डाक्टरों की टीम चैपाल के बाद यही रहेगी। जिस भी व्यक्ति को राशन कार्ड से सम्बन्धित, पेंशन से सम्बन्धित तथा दवा से सम्बन्धित शिकायत हो तो सम्बन्धित अधिकारी को उपलब्ध करा दें। सत्यापन के उपरान्त पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों तथा विशेषकर महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि गांव की, व्यक्ति की तथा समाज की तरक्की तभी सम्भव है जब आप अपने आप अच्छे दिशा में जाना चाहेगें। सरकारी योजनाओं से गरीब व्यक्ति गरीबी से थोड़ा उपर उठ सकता है लेकिन जितना जज्बा मोबाइल चलाने में है उतना जज्बा यदि बच्चें पढ़ाई में लगाये तो बहुत आगे बढ़ जायेगें। उन्होने सभी अभिभावकों से कहा कि बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें, अच्छे संस्कार दें तभी बच्चें आगे बढ़ेगें। जिन्दगी में यदि लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ोगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी। तत्पश्चात जिलाधिकारी लोहिया ग्राम में जन कल्याणकारी योजनाओं में इन्दिरा आवास, लोहिया आवास तथा शौचालय का निरीक्षण भी किया। तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, उप जिलाधिकारी मेंहनगर बाबूलाल, परियोजना निदेशक एसके पान्डेय, उपायुक्त मनरेगा पीके सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 एके दूबे, खण्ड विकास अधिकारी शास्त्री जी दूबे, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पान्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी रामकृष्ण वर्मा, जिला विकलांग जन विकास अधिकारी राजेश नायक, जिला कृषि अधिकारी बसन्त कुमार दूबे, जिला सेवायोजना अधिकारी मनिराम यादव सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment