.

.

.

.
.

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाला जुलूस सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़: स्वास्थ्य विभाग में संविदा के आधार पर सेवारत मल्टी परपज हेल्थ वर्कर एम. पी. डब्ल्यू. पुरूष कर्मियों ने सोमवार को मेहता पार्क से अपनी माँगों के समर्थन में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। जुलूस विभिन्न मार्गों से होता हुआ सिधारी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और मुख्यमंत्री के सम्बोधित अपनी माँगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। एमपीडब्ल्यू पुरूष एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विपिन सैनी ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में पैर पसार रही जापानी बुखार डेगू, चिकनगुनियाँ, कालाजार, फाइलेरिया, मलेरिया आदि घातक बीमारियों पर नियंत्रण व निस्तारण में प्रमुख योगदान के लिए प्रदेश में 20531 पुरूष हेल्थवर्करों की आवश्यकता है। जिसके सापेक्ष मात्र 1729 नियमित कार्यपर हैं तदनुसार 18802 पद रिक्त हैं। जिनमें 3575 एमपीडब्ल्यू पुरूष संविदा पर काम कर रहे हैं। जिनकों पिछल्ले 2014 से मानदेय अभी नहीं प्राप्त हो रहा हैं। उन्होंने संविदा हेल्थ वर्करों को 10 माह का प्रशिक्षण कराकर नियमित स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में समायोजित करने की माँग की है। इस मौके पर इंद्रेश निषाद, चन्दन सोनकर, रमेश यादव, बृजेश यादव, मो. आसिफ, सुनील कुमार, हेमन्त कुमार यादव, अनूप यादव, जीतेन्द्र यादव, राकेश यादव, प्रेम सागर चौहान, परीक्षित सिंह, ओमनाथ सोनकर, चन्दन चौहान, निलेश विश्वकर्मा, दिवाकर राय अखिलेश कुमार चौहान, विनय , अमित कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, दुर्ग विजय यादव, बब्लू, रवि गौंड, विपिन कुमार, मिथिलेश कुमार, विजय मौर्या आदि अनेकों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment