.

अरबी यूनिवर्सिटी मुबारकपुर ने काबीना मंत्री शिवपाल यादव से वादा पूरा करने की मांग की

मुबारकपुर/आजमगढ़। मुबारकपुर नगर में स्थित अलजामे अतुल अशरफिया अरबी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को हेलिकॉप्टर स्थल पर कद्दावर मंत्री व सपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवपाल यादव को मदरसा प्रबन्धक समिति ने ज्ञापन देकर उनके किये हुए वादे को पूरा करने की मांग की । ज्ञात हो कि तीन वर्ष पूर्व उर्स हाफिज मिल्लत के अवसर पर काबीना मंत्री शिवपाल यादव आये थे तथा कई चीज अशर्फिया कालेज को देने का वादा किया था जो आज तक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ जिसमे हास्टल निर्माण के लिए धन, लायब्रेरी निर्माण, कालेज परिसर में सीसी रोड के निर्माण का शिवपाल यादव ने एलान किया था। शिवपाल शुक्रवार को मुबारकपुर नगर में सपा के नेता स्व हाजी मो यूनुस अंसारी के निधन पर शोक करने आये थे इसी दौरान अशर्फिया अरबी यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता मास्टर कैसर जावेद हाजी अब्दुल हक कुरैशी आदि के नेतृत्व में हेलीपैड स्थल पर ही ज्ञापन सौंपा गया और जल्द वादा पूरा करने की मांग की गयी , जिसपर काबीना मंत्री शिवपाल यादव ने कहाकि मुझे याद है जल्द ही वादा पूरा किया जायेगा। उन्होंने मौके पर ही राज्यमंत्री रामदर्शन यादव सपा अध्यक्ष हवलदार यादव, काबीना मंत्री बलराम यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, मंत्री वसीम अहमद की तरफ इशारा कर कहाकि इस भव्य मदरसे का वादा पूरा होगा।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment