.

लोजपा ने केक काटकर मनाया पासवान का 70 वाँ जन्म दिवस


आजमगढ़। लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय खाद्य एवं रसद मंत्री रामविलास पासवान का 70वाँ जन्म दिवस सिविल लाईन स्थित पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में केक काटा गया। मिष्ठान वितरण कर उसके दीर्घ जीवन की कामना की गयी। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने उनके जीवन वृत्त एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अति दलितों के अम्बेडकर है। उन्होंने समाज के शोषित दलित पिछड़ों के उत्थान के लिए संघर्ष किया और केन्द्रीय सत्ता में मंत्री के रूप में उनके लिए संघर्ष कर रहे है। प्रदेश महासचिव राजेश विश्वकर्मा राज ने कहा कि हमारे नेता की नीति एवं नीयत एकदम साफ है परन्तु उ.प्र. की सपा सरकार की अकर्मण्यता के चलते प्रदेश में गरीबों असहायों का खाद्यान्य काले बाजार में जा रहा है और खाद्य वस्तुओं की जमाखोरी मुनाफाखोरी जोरों पर चल रही है। सपा सरकार मँहगाई का ठीकरा केन्द्र सरकार पर फोड़ रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय खाद्य एवं रसद विभाग के स्पष्ट निर्देश के बावजूद प्रदेश की सपा सरकार जमाखोरों, मुनाफा खोरों तथा खाद्यान्य के कालेबाजारियों के खिलाफ कठोर कदम नहीं उठा रही है। राशन कार्ड धारक खाद्यान्य के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे है और प्रदेश सरकार और उसका शासन-प्रशासन कान में तेल डाल चुप्पी साधे हैं। खाद्यान्नों की कालाबाजारी के लिए उ.प्र. की सपा सरकार जिम्मेदार है। इस मौके पर हरिशंकर राय हैसिला राजभर , संगीता गौतम, चन्द्रधारी प्रधान, बेदीलाल वर्मा, आरएस गौरीशंकर यादव, दयाराम यादव, विनोद यादव, रीता देवी, सचिन यादव, मुन्नी चन्द्र चौहान, हर्षित राय, गनेश प्रसाद, विनोद पासवान, चन्द्रशेखर यादव, सुनील विश्वकर्मा शिवपूजन दास मौलवी आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामप्रीत मौर्य ने किया तथा संचालन सत्यम राय उर्फ प्रिंस ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment