लाटघाट/आजमगढ़। सगड़ी तहसील के देवरांचल में उत्तर दिशा में बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर घटना/बढ़ना जारी है। चिंतित देवरावासियों में बाढ़ के कहर से भय बना हुआ है। नदी का प्रलयकारी रूप सभी को सताने लगी। गाँवो में रास्ते जल से पूरी तरह से भर गए है। अब तो पशु चारे की परेशानी हो सकती है। अभी नदी से किसी प्रकार का नुकसान नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन प्रशासन ने नजर बनाये रखी है । हर प्रकार से जिलाधिकारी द्वारा निदेर्शो पर अमल चालू हो गया है। इस बार जल स्तर घटना बढ़ना लगा हुआ है। डिघिया बंधे पर नदी का जल स्तर सोमवार को खतरे के बिंदु को पार कर गया। खतरा बिंदु 70.40 मीटर है। सुबह 8 बजे 70.53 मीटर व शाम 4 बजे 70.60 मीटर है जो इस बार तक का उच्चत्तम बिंदु है। वहीँ बदरहुवां पर खतरा बिंदु 71.60 मीटर है । सुबह 8 बजे 71.39 मीटर व शाम 4 बजे 71.45 मीटर है। जो इस बार के नदी का उच्चत्तम बिंदु है। नदी बढ़ने से कईयों गांवों का सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से डूब गया है। पानी पूरी तरह से गांवों में धीरे धीरे फैल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment