.

विदेशी पिस्तौल की साथ शातिर बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

आजमगढ़। शातिर अपराधियों व लुटेरों की तलाश में लगी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बिलरियागंज से जीयनपुर दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहे है। जिस पर पुलिस ने एक बदमाश को तो धर दबोचा लेकिन दूसरा पुलिस पर फायर कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने उसके पास से एक विदेशी पिस्तौल, कारतूस और बाइक बरामद किया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की दो शातिर बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए जीयनपुर की तरफ जा रहे है। इस सूचना के बाद थानाध्यक्ष ने जीयनपुर पुलिस को सूचना दिया और दोनों टीमे मधनापार तिराहे के पास छुपकर उनका इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद दोनों बदमाश आते हुए दिखाई दिये। पुलिस ने बाहर आकर जब उनको रूकने का इशारा किया तो वह भागते हुए पीछे  मुड़ कर देखे और अनियंत्रित होकर गिर गये। पुलिस को आता देख एक बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर किया और फरार हो गया। जबकि तरवां थाना क्षेत्र के खिलवा गांव निवासी जयसिंह यादव पुत्र शिवपूजन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार बदमाष रामजी पासी पुत्र श्यामलाल तरवा थाना क्षेत्र के जियापुर गांव का रहने वाला है और इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमे लगी हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment