.

.

.

.
.

अहरौला : ग्रामीणों ने रोड पर पानी के गढ्ढों में धान की रोपाई

अहरौला/आजमगढ़ : बारिश आते ही गांव से लेकर बाजार, चट्टी-चौराहा, सड़क की पटरियां कीचड़ व जलजमाव से पटने लगे हैं, जिससे पैदल चलना तो दूर वाहन से भी सफर तय करना मुश्किल होता जा रहा है। यह अहिरौला इलाके की कोई नई समस्या नहीं है। यह वर्षों पुरानी समस्या है जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया । जिसको लेकर आक्रोशित लोगो ने रविवार को फुलवरिया तिराहे के जलालपुर रोड मार्ग पर जमा पानी में धान की रोपाई की और प्रदेश सरकार के प्रति विरोध जताया।
गौरतलब है कि अहिरौला क्षेत्र के फुलवरिया मार्ग की जर्जर दशा 10 वर्ष से भी अधिक समय से लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। इसी बाजार में आधा दर्जन प्राइमरी से लेकर स्नातक तक के स्कूल चलते हैं। सैकड़ों की संख्या में छोटे, बड़े बच्चे व राहगीरों का बाजार में प्रतिदिन आना होता है। हालत यह कि चाय-पान की दुकान पर भी जाने से लोग परहेज करते हैं। इसको लेकर कई बार बाजार वासियों ने धरना-प्रर्दशन, जिलाधिकारी से लेकर प्रदेश स्तर तक विधायक, सांसद, मंत्री से शिकायत की गई लेकिन बाजार की 500 मीटर जलालपुर रोड की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है।  सबसे गुहार लगा थक चुकी जनता ने रविवार को लबे रोड  पानी के गढ्ढों में धान की रोपाई  कर दी।  धन रोपाई करने वालों में रामाज्ञा यादव, कल्पनाथ, सकलदीप मो. सैफ, दुर्बली राम, राम केवल, हरि प्रसाद सोनकर, रामबचन, रामलखन, विराम यादव, रामबचन गिरी थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment