एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग
आजमगढ़ : बिजली की समस्या से त्रस्त निजामाबाद तहसील क्षेत्र के टेकमलपुर गांव निवासी दर्जनों लोग मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किए और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निराकरण की मांग किए। साथ ही समस्या के निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दिया है।
टेकमलपुर गांव के चंद्रशेखर यादव, नागेंद्र प्रसाद, बाबूराम यादव, इंद्रेश यादव, शिवकुमार, हरिराम, राममूरत आदि का कहना है कि गांव के पश्चिम-उत्तरी छोर पर यादव बस्ती स्थित है। इसी बस्ती में पांच घर मुसहर और पासी बिरादरी के लोग भी रहते हैं। यादव बाहुल्य इस बस्ती में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत पोल नहीं गड़ सका। जबकि गांव के अन्य बस्ती और मुहल्ले में विद्युत पोल गाड़कर सप्लाई दे दी गई है। यादव बस्ती में विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ न होने से इन लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव वालों का आरोप है कि केंद्र सरकार की योजना होने की वजह से यह काम प्राइवेट ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है। ऐसे में ठेकेदार ने किस प्रकार से सर्वे किया था कि हमारे बस्ती में आपूर्ति नहीं हो सकी है। लोगों ने इस मामले की जांच कर दोषी ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई और बस्ती में विद्युत पोल गड़वाकर सप्लाई देने की मांग किए। उनका आरोप है कि सही कार्रवाई नहीं हुई तो ठेकेदार काम पूरा होना दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर लेंगे। एसडीएम निजामाबाद अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बीडीओ रानी की सराय को इसकी जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment