.

दबंगों से पीड़ित दलित पुलिसकर्मी के परिवार ने लगाई सुरक्षा की गुहार

आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिलारी ग्राम निवासी दलित पुलिसकर्मी उमेश चन्द्र ने मंगलवार को पुलिस कप्तान से मिलकर गांव के ही दबंगों द्वारा उसके परिवार को मारपीट गाली गलौज व जान मारने की धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर परिवार की सुरक्षा की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि 25 मई को भांजी के गवना के समय ट्रेक्टर हटाने को लेकर दबंगों ने उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट कर वर्दी आदि फाड़ दी और लोहे केखम्बे में बांध कर बुरी तरह से मारा जिससे वह बेहोश हो गया। होश आया तो देखा की उसे ऊपर पेट्रोल छिÞडक कर जान से मारने की कोशिश की गयी। किसी प्रकार 26 मई को अतरौलिया थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ। पीड़ित ने आगे बताया कि 14 जून मंगलवार को उसका भतीजा ड्यूटी के लिए लखनऊ जा रहा था तो दबंगों ने लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ उसके भतीजे को जाति सूचक शब्दों को प्रयोग करते हुए गांव में आपने पर पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गयी। उसने पुलिस कप्तान से दबंगों को लाइसेंसी रिवाल्वर आदि शस्त्रों को जमा करते हुए अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांगे की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment