फरिहा/आजमगढ़। निजामाबाद थाना के अंतर्गत फरिहा पुलिस चौकी पर रविवार चौकी इंचार्ज विज्ञानकर सिंह ने आगामी त्योहारों को देखते हुये पीस कमेटी की बैठक बुलाई जिसमे मुख्य अतिथि एसपी सिटी डा0 विपिन ताड़ा व उप जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह थे। चौकी पर आए क्षेत्र के सम्मानित लोगों को संबोधित करते हुये डा0 विपिन ताड़ा ने कहा कि जिस जिले का इतिहास आपसी भाई चारे का रहा है और जिस जिले की मिट्टी पर अल्लामा शिबली नोमानी व राहुल सांकृत्यायन जैसे लोग पैदा होकर जिले का नाम विश्व पटल पर रखा उस जिले के लोगो कुछ शरारती ताकतों के बहकावे में आकर जिस तरह फरीदाबाद व खुददादपुर की घटना को अंजाम देकर भाई चारे की चादर को तार-तार करने का प्रयास किया। उप जिलाधिकारी निजामाबाद अनिल कुमार सिंह ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि आप लोग आपसी प्रेम बनाए रखे और हिन्दू . मुस्लिम की खाई को पाट कर एक दूसरे के सुख दुख में साथ रहने का संकल्प लें उनहो ने कहा कि जो धरती ऋषियों मुनियों के नाम से मशहूर हो उस धरती के लोग किसी के बहकावे में आ जाएँ यह शोभा नहीं देता इसलिए अपने जिले के भाई चारे को कायम रखें और सामाजिक दुश्मनों को चिन्हित कर प्रशासन का सहयोग करें । थानाध्यक्ष निजामाबाद जगदीश उपाध्याय ने कहा कि हमारा देश मिश्रित देश है यहाँ सैकड़ों धर्म के मानने वाले हैं यहाँ के रहन-सहन को देख दुनिया दीवानी है एक मात्र हमारा देश ही दुनिया में ऐसा देश है जहां कई धर्मों को मानने वाले एक साथ रहकर एक दूसरे की तकलीफ में सहयोग कर हँसी खुशी से रहते हैं । फरिहा गाँव के प्रधान जफर महमूद ,पूर्व प्रधान जावेद आलम फराही,इमरान उर्फ गुड्डू फत्तनपुर,प्रकाश यादव,फर्रूख,मोहम्मद आसिफ,राहुल पाठक,शिवम मौर्य जैसे सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment