.

.

.

.
.

मुबारकपुर : नगर को आवंटित इण्डिया मार्क -02 हैंडपंप ग्राम पंचायतों में लगाने से रोष

मुबारकपुर: आज़मगढ़: रेशमी औद्योगिक नगर मुबारकपुर क्षेत्र में नगर वासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के नाम पर शासन द्वारा आवंटित इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से नियम को ताक पर रखकर धड़ल्ले से ग्राम पंचायतों में लगवाने का कार्य बेरोक टोक चल रहा है। इससे नगरवासियों में अवैध रूप से नगर का इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प गांव में लगवाने को लेकर रोष व्याप्त है। इस संबंध में नागरिकों ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर मामले की जांच कराये जाने की मांग की है। नगर पालिका परिषद मुबारकपुर में लोगों की प्यास बुझाने के नाम पर जल निगम से कई दर्जन इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प आवंटित होने के पश्चात यहां स्टोर किये गये हैं। औद्योगिक नगर मुबारकपुर की आबादी लगभग एक लाख से अधिक बताई जाती है। भीषण गर्मी के इस मौसम में पूरे क्षेत्र में जल संकट गहरा होने के साथ साथ मुबारकपुर नगर भी इस संकट से उबर नहीं सका है। यहां के लोग भी शुद्ध पेय जल की समस्या से जूझ रहे हैं। इस भीषण गर्मी के मौसम में साधारण हैण्डपम्प सूख चुके हैं। ऐसे में प्यास बुझाने के लिए मात्र इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प व नगर क्षेत्र में लगवाये गये सबमर्सिबल नाकाफी साबित हो रहे हैं। ऐसे में मुबारकपुर नगर क्षेत्र में लगवाने के नाम पर आवंटित हैण्डपम्पों को नगर क्षेत्र से सटी ग्राम पंचायत सिकठी शाहमुहम्मदपुर में चार, ग्राम पंचायत रसूलपुर ब्यौहरा में सात, ग्राम पंचायत चिवटही में आठ व ग्राम पंचायत देवली में दो, चकसिकठी इस्लामपुरा मंे दस इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प लगवाया गया है। इस संबंध में जन चर्चाओं को मानें तो हैण्डपम्प लगवाने में हजारों का सुविधा शुल्क लेकर जिम्मेदार कर्मचारी व अधिकारी बेरोक टोक लगवा रहे हैं। इस संबंध में नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश से पूछने पर उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद मुबारकपुर क्षेत्र में इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प लगवाने की सूची जल निगम को सौंप दी गयी है। यदि जांच में सूची के खिलाफ इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प लगा पाया गया तो दोषी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। वहीं जल निगम के जेई ज्ञानचन्द से पूछा गया तो उनका कहना था कि नगर पालिका द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के आधार पर ही इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प लगवाया जा रहा है। इस बाबत ब्लाक सठियांव के ग्रामीण अभियंता अभिषेक कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक एक भी इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प स्वीकृृत नहीं किया गया है। ऐसी दशा में उक्त ग्राम पंचायतों लगवाये गये दर्जन भर से अधिक इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प लोगों के कौतुहल के विषय बने हुये हैं। इस संबंध में मुबारकपुर नगरवासी तहजीब अनवर अंसारी, शहूद आज़मी, फैजान अहमद अंसारी, गृृहणी आशा देवी व बेईली देवी ने बताया कि हमें प्यास बुझाने तथा पानी के उपायोग के लिए अन्यत्र दूर जाने पड़ता है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment