.

.

.

.
.

अतरौलिया : फल मंडी में अज्ञात कारणों से आग लगी , दो दुकानों के सामान जले


बूढ़नपुर (आजमगढ) : अतरौलिया के भीलमपुर छपरा स्थित कोयलसा ब्लाक कार्यालय के सामने फल मंडी में बुधवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में दो दुकानों के लाखों रुपये के फल जलकर नष्ट हो गए।
ईश्वरपुर पवनी निवासी सुनील सोनकर मंडी में फल के थोक विक्रेता हैं। रोज की भांति वे रात में अपने घर चले गए। रात लगभग 11.30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकान से उठ रही आग की लपट देख अगल-बगल के लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग इतना भयावह थी कि वहां तक पहुंचना मुश्किल था। इस घटना सुनील सोनकर का 2200 पीस खाली कैरेट कीमत चार लाख चालीस हजार, 11 हजार रुपये कीमत का पांच कैरेट अनार, सात हजार रुपये कीमत के दो कूलर, लगभग चार हजार रुपये के दो फर्राटा फैन, एस्बेस्टस सीट पाइप आदि पचास हजार रुपये सहित कुल लगभग पांच लाख बारह हजार रुपये के सामान जल कर राख हो गए। उन्हीं के बगल में हरिलाल सोनकर की फल की दुकान में भी आग से लगभग 40 हजार रुपये कीमत के 50 कैरेट आम का नुकसान हुआ। गुरुवार की सुबह राजस्व निरीक्षक कुन्नर राम ने क्षति का आकलन किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment