आजमगढ़/अतरौलिया। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अरावं गुलजार गांव में मगंलवार की दोपहर एक 12 वर्षीय बालक आम तोड़ने के लिए आम के पेड़ पर चढ़ गया। आम तोड़ते समय अचानक बालक का पैर फिसल गया और जमीन पर गिर गया जिससें बालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आस पास के लोगो ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुचें परिजनों ने बालक को लेकर घर चले गये। जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अरावं गुलजार गांव में मंगलवार की दोपहर 12 वर्षीय बालक मृतक विकास राज•ार पुत्र सिकन्दर घर के पास एक बगीचे में गया था आम तोड़ने के लिए। जैसे पेड़ पर चढ़ कर आम तोड़ ही रहा था कि अचानक पैर फिसल गया जिससें बालक जमीन पर गिर गया घटना स्थल पर ही बालक की मौत हो गई। आस पास के लोगो ने देखा तो इसकी सूचना घरवालों को दिया। मौके पर पहुचें परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक बालक कक्षा छ का छात्र था।
Blogger Comment
Facebook Comment