.

.

.

.
.

बहुजन मुक्ति पार्टी का जिला अधिवेशन हुआ आयोजित

आजमगढ़ : बहुजन मुक्ति पार्टी का जिला अधिवेशन मंगलवार को नेहरू हाल में आयोजित किया गया। इसमें सरकारों पर अनुसूचित जनजाति व पिछड़ों के विकास के प्रति गंभीर न होने का आरोप लगाया गया। पार्टी की सरकार बनने पर सभी जातियों को संख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व का संवैधानिक अधिकार दिए जाने का निर्णय लिया गया। मुख्य अतिथि नागसेन भाष्कर ने कहा कि आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी अनुसूचित जनजाति, ओबीसी एवं अल्पसंख्यकों की समस्याएं ज्यों की त्यो बनी हुई है। इनके समाधान का प्रयास कभी किसी सरकार ने नहीं किया। शाह समीम ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों की आबादी 18 प्रतिशत के आसपास है लेकिन नौकरियों में ये 1.5 प्रतिशत तक सिमट कर रह गए हैं। यही इस देश का लोकतंत्र है। इसके अलावा ओमप्रकाश कुशवाहा, शमशाद अहमद, बीएल मातंग, दयाराम भाष्कर, रामजनम, भोला चौहान, देवराज चौहान, महात्य प्रकाश चंद, दयाराम यादव, राजू यादव, दुर्ग विजय यादव आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment