लाटघाट/आजमगढ़। रविवार को जहरीली ताड़ी से हुई मौतों के बाद आखिरकार पुलिस नींद से जाग गयी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कैथौली गांव से मंगलवार की देर शाम को अवैध ताड़ी बिकने की सूचना पर जीयनपुर कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने छापे मारी किया। छापे मारी के दौरान दोनो के पास से 100 लीटर अवैध ताड़ी बरामद हुआ। मौके से पुलिस विभिन्न प्रकार के वस्तु को बरामद कर कोतवाली ले आई। जानकारी के अनुसार बीते तीन दिन पूर्व ताड़ी पीने से दो लोगो की मौत हो गई थी । सक्रिय हुई पुलिस ने मंगलवार को सक्रियता दिखाते हुए अवैध ताड़ी विक्रेताआें को पकड़ा। जीयनपुर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़े गये अवैध ताड़ी विक्रेता सीता राम पुत्र कुन्जु सोनकर कैथौली निवासी,दूसरा श्यामदेव पुत्र तप्सी बताया गया । जीयनपुर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोनो लोग अवैध ताड़ी बेच रहे थे। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पता चला था तो कार्रवाई की गई है। यह अभियान इसी तरह से चलता रहेगा।
जागी पुलिस : पुलिस ने दो ताड़ी विक्रेताओं को लिया हिरासत में
लाटघाट/आजमगढ़। रविवार को जहरीली ताड़ी से हुई मौतों के बाद आखिरकार पुलिस नींद से जाग गयी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कैथौली गांव से मंगलवार की देर शाम को अवैध ताड़ी बिकने की सूचना पर जीयनपुर कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने छापे मारी किया। छापे मारी के दौरान दोनो के पास से 100 लीटर अवैध ताड़ी बरामद हुआ। मौके से पुलिस विभिन्न प्रकार के वस्तु को बरामद कर कोतवाली ले आई। जानकारी के अनुसार बीते तीन दिन पूर्व ताड़ी पीने से दो लोगो की मौत हो गई थी । सक्रिय हुई पुलिस ने मंगलवार को सक्रियता दिखाते हुए अवैध ताड़ी विक्रेताआें को पकड़ा। जीयनपुर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़े गये अवैध ताड़ी विक्रेता सीता राम पुत्र कुन्जु सोनकर कैथौली निवासी,दूसरा श्यामदेव पुत्र तप्सी बताया गया । जीयनपुर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोनो लोग अवैध ताड़ी बेच रहे थे। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पता चला था तो कार्रवाई की गई है। यह अभियान इसी तरह से चलता रहेगा।

Blogger Comment
Facebook Comment