.

शिवपाल ने भाजपा पर साधा निशाना,कहा चुनाव आते ही करते मंदिर की राजनीति


आजमगढ़। जनपद में एक तेरही के कार्यक्रम में पहुचे प्रदेश के काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने गुरूवार को मीडिया से बातचीत करते हुएभाजपा  को जमकर कोसा। उन्होने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा  के लोग राममंदिर के मुद्दे का राग अलापने लगते है। जनपद के सरायशादी गांव में एक तेरही के कार्यक्रम में शामिल होने बाद उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने  वादे पूरे किये है। प्रदेश में पानी की कोई कमी नही है। प्रदेश सरकार में चार साल में 19 डैम का निमार्ण कराया है। पानी की सप्लाई के लिए केन्द्र सरकार के दस हजार टैंकरों की मांग कियी गई है। प्रदेश के लोक निर्माण व सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में आने वाले चुनाव में सपा को  अभी  मौजूदा सीट से ज्यादा मिलेगी क्योंकि सपा ने जो वादे चुनाव से पहले किये उसे पूरा किया जबकि केंद्र सरकार लोकसभा  चुनाव से पूर्व के एक भी वादे को पूरा नहीं कर सकी। वहीं आरोप लगाया कि विकास के मामले में सबसे ज्यादा उपेक्षा उत्तर प्रदेश की गयी है। बजट में जरुरत के नौ हजार करोड़ रुपये केंद्र ने नहीं दिए। यहतब है जब उत्तर प्रदेश से लोकभ  में भाजपा  को 70 से ज्यादा सीट मिली हैं। शिवपाल यादव आजमगढ़ के सरायसादी गाँव में अनिल सिंह व उदय प्रताप सिंह की माँ के ब्रह्न भोज  कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से प्रधान मंत्री, गृह मंत्री व जल संसाधन मंत्री चुने गए लेकिन यहां कोई कार्य नहीं हुआ। केंद्र सरकार ने दो साल में न तो गंगा की सफाई कराई, काला धन वापस नहीं ला सके, नौजवानों को नौकरी नहीं दे सके,किसानों ला•ाकारी मूल्य नहीं मिल सका वहीं देश के चीन के कब्जे वाली भाजपा  को वादे के अनुसार नहीं छुड़ा सके। भाजपा  कोई काम नहीं करती जब चुनाव आते हैं तो दंगा, झगड़े, मजहब के नाम पर बांटने का काम करती है। जनता समझ चुकी है सपा ने जो कहा वो किया। वहीं दावा किया कि आजादी के बाद उत्तर प्रदेश में 22 डैम आजादी के बाद से बने हैं जिसमे से पिछले चार साल में सिंचाई विभाग  ने 19 डैम बनवाए। वहीं पानी के संरक्षण के लिए प्रदेश के स•ाी तालाब को खुदवा कर पानी भी  जाएगा। प्रदेश में पानी की कही कमी नहीं। केंद्र पर आरोप लगाया कि बुंदेलखंड में पानी ट्रेन का प्रचार किया जबकि रेल के डिब्बे में पानी ही नहीं था। उन्होंने कहा कि दस हजार टैंकर की जरुरत है जिससे गाँव गाँव पानी भरा  जा सके। बिहार के सीएम नितीश कुमार के यूपी में आने के सवाल पर कहा उनकी अपनी पार्टी है हमारी अपनी। हम अपना काम कर वो अपना। उनसे हमें कोई खतरा नहीं। आगामी चुनाव में आजमगढ़ से नेता जी की तरह कोई और पारिवारिक सदस्य के चुनाव लड़ने पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है वहीं अपनी बहु के मैनपुरी से चुनाव लड़ने की सम्भावना  से इंकार किया। वहीं कहा की किसी सिटिंग विधायक का टिकट नहीं कटेगा। जीती हुई सीट पर अभी  कोई विचार नहीं किया जा रहा है। आजमगढ़ से गोरखपुर मार्ग के जर्जर होने की बात पर कहा कि उनके क्षेत्र में आने वाले सभी  मार्ग दुरुस्त हैं। केवल राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच व एनएच आई की हालत ठीक नहीं। वहीं राज्य सरकार के अधीन सडकों के स्वीकृत होने व धन आवंटन के बाद कोई काम नहीं रुकेगा। कहा कि गड़बड़ी मिलने पर इंजिनियर व ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई होगी। वहीं आजमगढ़ के नगरपालिका में लोहिया जी की मूर्ति के बंद होने के मामले में कहा कि उनके संज्ञान में आया है तो इसमें कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव,विधायक डा.संग्राम यादव अदि लोग उपस्थित थे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment