मंत्री रामदर्शन यादव,मुबारकपुर थानाध्यक्ष संतलाल यादव ने किया शुभारम्भ

मुबारकपुर/आजमगढ़। मुबारकपुर क्षेत्र के नूरपुर सराय हाजी गांव में रविवार को दोपहर 12 बजे यदुवंशियों की परम्परागत काशी दास बाबा की पूजा कराह का आयोजन गांव द्वारा किया गया। जिसका शुभारम्भ आवश्यक पूजन के साथ राज्यमंत्री विकास विभाग के सलाहकार रामदर्शन यादव द्वारा शुरू कराया गया साथ में मुबारकपुर कोतवाल संतलाल यादव, महाप्रधान वीरेंद्र यादव भी मौजूद थे। ककरहठा निवासी पुजारी राम लाल यादव ने इस पूजा के दौरान अपने कर्तब दिखा कर लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। जलती आग पर लेटना ,आग की भट्ठी में बैठ जाना, खोलती हुई गर्म खीर , हांडी में से निकाल कर अपने शरीर पर पोत लेना, खोलते हुए दूध की हांडी में हाथ डालना जैसे कर्तब दिखा कर लोगों को हैरान कर दिया। इस पूजा के दौरान गांव व आसपास के लोगों की भारी भीड़ रही जिसमे महिलाये, बच्चे, बूढ़े जवान मौजूद थे। पूजा के बाद सभी लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नारायण यादव, जगदीश सोनकर, जगदीश यादव, मोलचन यादव, प्रमोद यादव, अंगद यादव, पप्पू यादव, कैलाश यादव आदि लोग मौजूद थे।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment